मथुरा। भारतीय किसान यूनियन सुनील के पदाधिकारीयो ने कलेक्ट्रेट पहुंचकर जिलाधिकारी कार्यालय पर उप जिलाधिकारी को ज्ञापन सौंपा। मथुरा महानगर के वार्ड नंबर 64 चौबिया पाड़ा स्थित गली महोली की पौर में निरंतर फट रहे मकानों की समस्या से अवगत कराया। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष प्रवीण भास्कर एड. ने कहाकि चौबिया पाड़ा स्थित गली महोली की पौर में मकान फटने का सिलसिला निरंतर जारी है। यह लम्बे समय से चली आ रही परेशानी है। विगत कुछ समय ये सिलसिला तेज हो गया है। स्थिति यह है कि 18 मार्च 2025 को जिस मकान में तीन इंच की दरार थी एक ही दिन में यह दरार पांच इंच पर पहुंच गई है। गली मोहल्ले की पौर के निवासी भय के माहौल में अपना जीवन जी रहे हैं। मकान फटने का सिलसिला निरंतर जारी है। चौबिया पाडा क्षेत्र में सड़क तो बनती हैं लेकिन नालियां नहीं बनतीं। चार साल पहले विद्युत विभाग ने अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन डाल कर इस पूरे टीले को खोखला कर दिया है। टीले से निकाली गई मिट्टी को टीम में ही समाया नहीं गया। कार्य के दौरान निकली मिट्टी को बाहर ले गये। इसके अलावा अंडरग्राउंड पानी की पाइप लाइन अंग्रेजों के जमाने की है। इसके उपर बिजली विभाग ने अपनी अंडर ग्राउण्ड बिजली की लाइन डाल दी। प्राचीन टीलों पर बसे चौबिया पाडा जैसे अतिसंवेदनशील आबादी क्षेत्र में बिना किसी सर्वे और अवैज्ञानिक तरीके से की गई खुदाई ने टीले के निवासियों के लिए मुशीबत खडी कर दी। किसान संगठन ने जिलाधिकारी से मांग की है कि पीड़ित लोगों को जल्द मुआवजा दिया जाए। चौबिया पाड़ा क्षेत्र के निवासियों के सभी टैक्स माफ किए जाएं। ज्ञापन सौंपने के दौरान भारतीय किसान यूनियन सुनील के महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, नगर अध्यक्ष करन पाठक ने संयुक्त रूप से कहा कि समस्या का जल्द समाधान नहीं हुआ तो भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ता जन आंदोलन को मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों में महानगर संयोजक असलम कुरैशी, युवा नगर अध्यक्ष दीपक शुक्ला, नगर सचिव जीतू आदि प्रमुख रूप से मौजूद थे