अनुराग त्रिवेदी उन्नाव
उन्नाव– जनपद के सिविल लाइंस स्थित राधा कृष्णन इंटर कालेज ने लगातार बढ़ रहे प्रदूषण को नियंत्रित करने को लेकर विद्यालय द्वारा एक जनता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया । जिसमे स्कूली बच्चों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया और स्वच्छ भारत स्वस्थ भारत , हांथ से हांथ मिलाओ , प्लास्टिक हटाओ पर्यावरण बचाओ,सभी रोगों की एक दवाई घर में रखो साफ सफाई। जैसे नारों के साथ रैली निकाली। बच्चों की रैली शहर के कई मोहल्लों जैसे कल्याणी, रामपुरी,पुलिस लाइन, केवटा तालाब , सिविल लाइंस आदि स्थानों पर जनता से अपने वातावरण और आस पास के स्थान को स्वच्छ और साफ रखने की अपील करती हुई वापस स्कूल आई। बच्चों ने जनता से अपील की और जागरूक किया की यदि वह अपने आस पास ही वातावरण को दूषित रखेंगे तो कई बीमारियों का शिकार हो सकते है और बताया कि बढ़ते प्रदूषण की वजह से कई तरह की समस्याएं होने का खतरा भी रहता है।प्रदषण के कारण अस्थमा और कई अन्य फेफड़ों से जुड़ी बीमारियां होने की संभावना रहती है।अधिकतर लोगों का मानना होता है कि प्रदूषण की वजह से सिर्फ अस्थमा होता है।इसलिए वह अन्य तरह की स्वास्थ्य संबंधी परेशानी को नजरअंदाज कर देते हैं लेकिन आपको बता दें कि प्रदूषण की वजह से न सिर्फ अस्थमा, बल्कि हृदय डिजीज, स्किन एलर्जी और आंखों से जुड़ी बीमारी भी हो सकती है।विश्व स्वास्थ्य संगठन की रिपोर्ट के अनुसार, दुनिया भर में हर साल 70 लाख से ज्यादा लोगों की मौत प्रदूषण की वजह से होती है, हवा की गुणवत्ता बिगड़ने से शरीर में निमोनिया, फेफड़ों का कैंसर, ह्रदय रोग, स्किन संबंधी अन्य तरह की बीमारियां हो सकती हैं। बच्चों ने गली मोहल्लों में जाकर जनता से प्रदूषण कम करने की अपील करी, विद्यालय प्रबंधक विक्रम जैन ने बताया की बच्चों द्वारा निकाली गई रैली की वजह से यदि हमारे समाज में प्रदूषण को लेकर जागरूकता फैलती है तो यह पूरे स्कूल के लिए गर्व की बात होगी क्योंकि शिक्षा का उद्देश्य सिर्फ पढ़ लिख कर पैसे कमाना ही नहीं समाज में जागरूकता फैलाना भी है ताकि आप अपने साथ साथ अपने देश और समाज का भी विकास कर सकें । इनसेट पर्यावरणीय बीमारी क्या है । पर्यावरणीय बीमारी तब हो सकती है जब आप पर्यावरण में विषाक्त पदार्थों या पदार्थों के संपर्क में आते हैं जो आपको बीमार बनाते हैं। ये स्वास्थ्य संबंधी खतरे वहां पाए जा सकते हैं जहां आप रहते हैं, काम करते हैं या खेलते हैं। हो सकता है कि आपको सिरदर्द हो जो केवल सप्ताहांत पर होता हो। बॉक्स प्रदूषण से बचने के घरेलू उपाय, मास्क लगाएं हाथ जरूर धोएं कपड़ों को रोजाना धोएं स्वच्छ पानी पिएं पेड़-पौधे लगाएं
प्राणायाम करें विटामिन सी लें
प्लास्टिक का उपयोग कम करना
इलेक्ट्रिक जैसे ऊर्जा कुशल वाहन खरीदें उपयोग में न होने पर लाइट बंद कर दें।