अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव। सोमवार को शहर के गदनखेड़ा बाईपास स्थित होटल मस्कट इन में पीएसआई इंडिया द्वारा परिवार नियोजन के उत्पादों पर दवा स्टाकिस्ट, डिस्ट्रीब्यूटर और रिटेलर के एक दिवसीय अभिमुखीकरण कार्यशाला का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में उपस्थित अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी परिवार कल्याण नोडल एनयूएचएम डॉक्टर हरिनंदन ने संबोधित करते हुए कहा कि पीएसआई इंडिया द्वारा उक्त कार्यक्रम चलाया जा रहा है। जिसके माध्यम से दवा दुकानदारों को परिवार नियोजन संबंधित उत्पादों की बिक्री के दौरान कौन-कौन सी सावधानियां और जानकारियां रखनी चाहिए। इस संबंध में लगातार कार्यशाला और जमीनी स्तर पर सर्वे के माध्यम से जागरूकता कार्यक्रम चलाया जा रहा है। यदि एक आम नागरिक परिवार नियोजन संबंधी उत्पादों का प्रयोग सही जानकारी के साथ करता है तो उसके परिवार के साथ ही उसके शहर, प्रदेश और देश का माहौल बदलता है। परिवार नियोजन के उत्पादों के सही प्रयोग से मातृ मृत्यु दर में कमी आती है। शिशु मृत्यु दर में कमी आती है। शारीरिक नुकसान जो अनावश्ताक गर्भपात के दौरान होता है, उससे भी बचा जा सकता है। कार्यक्रम में पहुंचे नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि प्रवीण मिश्रा ‘भानु’ ने कहा कि पीएसआई इंडिया द्वारा जो यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है। वह बहुत ही सराहनी है। जिसके द्वारा दवा दुकानदारों को परिवार नियोजन संबंधी उत्पादों की सही जानकारियां उनके इस्तेमाल का सही तरीका दवा दुकानदारों के माध्यम से आम जनता तक पहुंचा जा रहा है जो बहुत ही सराहनी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई महामंत्री ऋषभ पांडे ने अपर मुख्य चिकित्सा अधिकारी और नगर पालिका अध्यक्ष प्रतिनिधि का स्वागत बुके भेंट कर किया। उक्त कार्यक्रम उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के तत्वाधान में संपन्न हुआ। इस दौरान पीएसआई इंडिया की तरफ से सुभरा त्रिवेदी,अनुरेश सिंह,राम कुमार तिवारी, विकास तिवारी रहें। सुभरा त्रिवेदी द्वारा दवा दुकानदारों को परिवार नियोजन संबंधी उत्पादों के विषय में प्रोजेक्टर के माध्यम से विस्तृत जानकारी दी गई। दौरान उन्नाव दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के अध्यक्ष मयंक बाजपेई में कार्यक्रम में उपस्थित सभी लोगों का आभार व्यक्त किया और पीएसआई इंडिया द्वारा चलाए जा रहे जागरूकता कार्यक्रम में दवा दुकानदारों की सहयोगिता बनाए रखने का सभी दवा दुकानदारों से आवाहन किया।इस दौरान वरिष्ठ समाजसेवी संजय त्रिपाठी दवा विक्रेता वेलफेयर एसोसिएशन के उपाध्यक्ष अमरीश शुक्ला, जिला प्रचार महामंत्री राधामोहन मिश्रा, सचिव विवेक दीक्षित, उप सचिव अनुराग यादव,आकाश बाजपेई, शिवम, प्रिंस पांडे, अभिलाष शर्मा, मित्रांश, सत्यम, शशांक बाजपेई, मनीष गुप्ता,शुभम, गिरीश शर्मा सहित आधा सैकड़ा दवा दुकानदार उपस्थित रहे।