सीतापुर ,पत्रकार राघवेंद्र की हत्या के 10 दिन 240 घण्टे बीत जाने के बाद भी पुलिस घटना के रहस्यों पर से पर्दा नही उठा सकी, कहां अटका है खुलासा ? पत्रकार भी खामोश , आवाज उठाने वाले अन्य संगठन भी खामोश ? सुनियोजित साजिश से हुई हत्या में सीधे मुख्यमंत्री ने लिया था संज्ञान ,आई जी क्षेत्र मौके पर व मृतक के घर तक पहुंचे थे । भाजपा के सभी नेताओं राष्ट्रीय उपाध्यक्ष से लेकर विधायक गण तक मृतक के घर पहुंचकर इस आश्वासन के साथ अंतिम संस्कार कराया कि 24 घण्टे में न्याय व मदद मिलेगी ।
दो बेसहारा बच्चो की बेवा राघवेंद्र की पत्नी की व बच्चो की दुर्दशा का जिम्मेदार बने अपराधी अभी भी पुलिस की पहुंच से दूर , हत्या के मोटिव जब कई दिख रहे है फिर सारे मोटिव को दरकिनार कर केवल अवैध अप्राकृतिक दुष्कर्म की थ्योरी को ही बल क्यों । इस संबंध में पूर्ण नगर पालिका अध्यक्ष एडवोकेट आशीष मिश्रा ने पत्रकार संगठन से आगे आने की अपील की है । समाचार टाइम्स के ब्यूरो के द्वारा श्री मिश्रा से कोई बातचीत में उन्होंने बताया कि हम सीतापुर के सभी सामाजिक संगठन , सभी पत्रकारों से कहना चाहता हूँ कि वह सही सच सामने लाने के लिए हमारे साथ कंधे से कंधा मिलाकर आगे आकर हमारा साथ दे तभी निर्दोष पत्रकार की हत्या का पर्दाफाश हो सकता है ।