अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव. कृषि सूचना तंत्र के सुदृढ़ीकरण योजना के तहत जनपदस्तरीय खरीफ उत्पादकता गोष्ठी का आयोजन निराला प्रेक्षागृह में किया गया । इस आयोजन का शुभारंभ जिलाधिकारी अपूर्वा दुबे ने दीप प्रज्वलित करके किया । इस आयोजन में प्रधानमंत्री द्वारा 14 वीं किश्त का वितरण सीकर, राजस्थान से ऑनलाइन माध्यम से किया गया जिसका प्रसारण भी किया गया। साथ ही जनपद में संचालित समस्त विभागों की किसानोंपयोगी योजनाओं का एक संयुक्त पत्रक जो की जिलाधिकारी के निर्देशन तथा मुख्य विकास अधिकारी के मार्गदर्शन से उप कृषि निदेशक डॉ मुकुल तिवारी द्वारा तैयार किया गया है का विमोचन जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी द्वारा किसानों के हितार्थ किया गया। इससे किसानों को कृषि से संबंधित 9 विभागों की योजनाओं की जानकारी मिलेगी तथा जल्द ही एसएमएस के माध्यम से कृषकों को ये पत्रक प्राप्त होगा।इस ही भव्य में भी फसल और फसल से संबंधित उद्योग की जानकारी का एक पत्रक तैयार कर एसएमएस के माध्यम से भेजा जाएगा।
जिलाधिकारी द्वारा 2 फार्म मशीनरी बैंक के ट्रैक्टर की चाभी प्रदान की गई। इस आयोजन में कृषि विभाग से संबंधित सभी विभागों के विभागाध्यक्ष द्वारा अपने-अपने विभाग की संचालित किसानोंपयोगी की जानकारी दी। मुख्य विकास अधिकारी ने किसानों से अपील की कि किसान भाई उत्पादन का सह उत्पाद जैसे अचार, मुरब्बा आम चूर्ण आदि तैयार करे तो अच्छा लाभ प्राप्त होगा। उप कृषि निदेशक ने किसानो को बताया के आज प्रधानमंत्री किसान निधि योजना के तहत किसानों के खातों में चौदवीं किस्त भेज दी गयी है। खरीफ में वितरित सभी बीजों की डीबीटी समस्त विकास खण्डों के राजकीय कृषि बीज भण्डार प्रभारियों द्वारा की जा रही है बजट प्राप्त होते ही अनुदान की राशि पंजीकृत खातों में भेज दी जायेगी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा जनपद में उपलब्ध खरीफ फसलों के बीजों की उपलब्धता एवं अनुदान से संबंधित विस्तृत जानकारी किसानों को दी गई । भूमि संरक्षण अधिकारी ने जनपद में संचालित खेत तालाब योजना पंडित दीनदयाल उपाध्याय योजना एवं एनएमएससी योजना की जानकारी दी मुख्य पशु चिकित्सा अधिकारी ने पशुओं के टीकाकरण एवं पशुपालन हेतु किसानों को दिए जाने वाले अनुदान की जानकारी दी जिला उद्यान अधिकारी ने बागवानी मसालों की खेती गोदामों एवं बागवानी के क्षेत्र में किसानों को दिए जाने वाले अनुदान की चर्चा की । सहायक अभियंता लघु सिंचाई ने किसानों को उथली मध्यम गहरी एवं गहरी बोरिंग पर विभाग द्वारा दिए जाने वाले अनुदान के विषय में किसानों को जानकारी दी। मुख कार्यकारी अधिकारी मत्स्य पालन अभिकरण ने निषादराज योजना एवं विभाग द्वारा संचालित अन्य किसानों की योगी योजनाओं की जानकारी किसानों को दी। जिला कृषि अधिकारी द्वारा समस्त कृषकों, अधिकारियों तथा पत्रकारों को धन्यवाद ज्ञापित किया।