लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय में समाजशास्त्र विभाग द्वारा अमृत काल उत्सव के उपलक्ष में दिनांक 22/09 2023 से 27/ 9 /2023 तक चलने वाले कार्यक्रम के अंतर्गत दिनांक 22/ 9/ 2023 को हरित विकास :अमृत काल का मार्ग विषय पर निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। प्रतियोगिता में बी. ए प्रथम सेमेस्टर की 10 छात्राओं ने प्रतिभाग किया। कार्यक्रम की शुरूआत विभाग प्रभारी डॉ. विनीता सिंह द्वारा प्रतिभागियों को प्रतियोगिता के नियम से अवगत कराते हुए उनका उत्साह वर्धन करके किया गया ।कार्यक्रम के संचालन में विभाग के अन्य सदस्य डॉ. अपर्णा राय कु. नेहा यादव का विशेष सहयोग रहा ।प्रतियोगिता में निर्णायक गण की भूमिका में श्रीमती सुनीता सिंह (शिक्षा शास्त्र विभाग) एवं डॉ अंजुला कुमारी (अर्थशास्त्र विभाग) रहीं।
प्रतियोगिता में प्रथम स्थान अमिषा द्विवेदी , द्वितीय स्थान निष्ठा यादव एवं तृतीय स्थान अंजलि जयसवाल ने प्राप्त किया। अमृत काल उत्सव की निरंतरता में समाजशास्त्र विभाग द्वारा दिनांक 23/9 /23 को “नए भारत के निर्माण के लिए युवा सशक्तिकरण ” विषय पर भाषण प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें बी.ए तृतीय सेमेस्टर की 13 छात्राओं ने प्रतिभाग किया । प्रथम स्थान पर कुमारी रिया ,द्वितीय स्थान पर काजोल शुक्ला, तृतीय स्थान अंशी गुप्ता एवं प्रोत्साहन पुरस्कार सिमरन और रोली यादव ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता के निर्णायक मंडल में प्रोफेसर सीमा सरकार (अंग्रेजी विभाग) कु. दीक्षा (राजनीति शास्त्र विभाग )ने अपनी अहम भूमिका निभाई।
दिनांक 25/ 9 /2003 को समाजशास्त्र विभाग द्वारा अमृत काल के उपलक्ष मे “विजन आॅफ इंडिया@2047 ” विषय पर समूह चर्चा का आयोजन किया गया निर्णायक की भूमिका में डॉक्टर सरिता कनौजिया (शिक्षा संकाय)और श्रीमती ऐश्वर्या सिंह (शिक्षा शास्त्र विभाग) रहे। प्रतियोगिता में 11 प्रतिभागियों ने प्रतिभाग किया और नया भारत, उनके सपनों का भारत कैसा हो और कैसे हो पर गहन चर्चा किया। प्रथम स्थान पर दिव्यांशी मिश्रा ,द्वितीय स्थान पर रिशिता सिंह ,तृतीय स्थान पर सौम्या शर्मा तथा प्रोत्साहन पुरस्कार सुप्रिया गोपाल ने प्राप्त किया। दिनांक 26/ 9/ 2023 को कार्यक्रम के अंतिम कड़ी के रूप में अमृत काल एक कर्तव्य काल विषय पर स्लोगन प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रथम स्थान खुशबू एवं प्राची प्रजापति, द्वितीय स्थान सुहानी साहू एवं दिव्यांशी मिश्रा, तृतीय स्थान सुप्रिया गोपाल और राधिका शुक्ला तथा प्रोत्साहन पुरस्कार सुरभि त्रिपाठी और अक्षरा यादव ने प्राप्त किया। स्लोगन प्रतियोगिता का निर्णय प्रोफेसर ज्योत्सना (राजनीति शास्त्र विभाग) एवं प्रोफेसर सृष्टि श्रीवास्तव (मनोविज्ञान विभाग) के द्वारा किया गया। समाजशास्त्र विभाग में चल रहे अमृत काल उत्सव कार्यक्रम का समापन 27 /9 /23 को पुरस्कार वितरण समारोह के द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय की प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय ने छात्राओं के कार्यों ,उनकी मेहनत लगन एवं निष्ठा की सराहना की तथा उन्हें सुभाशीष देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। कार्यक्रम में विभाग की समस्त शिक्षिकाएं, डॉ विनीता सिंह, डॉक्टर आभा दुबे, मिस नेहा यादव एवं डॉ अपर्णा राय उपस्थित थी।