लखनऊ। नवयुग कन्या महाविद्यालय, अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद व मिशन शक्ति समिति के संयुक्त तत्वाधान में नारी शक्ति दिवस के उपलक्ष पर खो-खो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।
इस प्रतियोगिता में नवयुग कन्या डिग्री कॉलेज व गुरु नानक गर्ल्स डिग्री कॉलेज की मध्य मैच खेला गया। जिसमें संघर्षपूर्ण मुकाबले में नवयुग कॉलेज ने प्रथम स्थान व गुरु नानक कॉलेज ने द्वितीय स्थान 21-12 के स्कोर से प्राप्त किया। प्राचार्य प्रोफेसर मंजुला उपाध्याय जी द्वारा मुख्य अतिथि श्रीमती लीना जी प्राचार्य बालिका महिला विद्यालय, श्री अनु श्रीवास्तव जी पौध भेट देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम की शुरूआत रानी लक्ष्मीबाई के चित्र पर माल्यार्पण करके हुई। साथ ही इसमें महाविद्यालय की मार्शल आर्ट की छात्राओं ने आत्म सुरक्षा के प्रदर्शन का शानदार प्रदर्शन भी किया।
जीत कुनो डी संगठन के मार्शल आर्ट कोच श्री सुधीर कुमार शर्मा के संरक्षण में किया गया। अतिथियों द्वारा विजेता टीमों को पुरस्कार व आशीर्वचन दिए गए। कार्यक्रम का आयोजन शारीरिक शिक्षा विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ सीमा पांडेय, प्रवक्ता सुश्री आयशा वहीद द्वारा किया गया। कार्यक्रम में अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के ऋषभ मिश्रा जी ,तुषार जी उपस्थित रहे। मिशन शक्ति टीम की संयोजिका प्रोफेसर नीतू सिंह, डॉ मनीषा बाडौदिया, खेलकूद समिति की संयोजिका प्रोफेसर अमिता रानी सिंह, डॉ श्वेता उपाध्याय , सुश्री आयशा वाहिद उपस्थित रही। नेहा रावत व मुस्कान इस खेल के आॅफिशल्स रहे।