मथुरा। नगर आयुक्त द्वारा अर्बन रोड़ इन्फ्रास्टचर डेवलपमेन्ट एजेन्सी द्वारा संचालित मुख्यमंत्री ग्रीन रोड़ इन्फ्रास्ट्रक्चर डेवलपमेन्ट योजनान्तर्गत निर्माणाधीन गोविन्द नगर सड़क का विकास एवं सौन्दर्यीकरण कार्य के दृष्टिगत स्थलीय निरीक्षण किया गया। पूर्व में नगर आयुक्त शशांक चौधरी ने स्थलीय निरीक्षण के दौरान कार्य को समयान्तर्गत प्रारम्भ करने एवं कुशल अभियन्ताओं की तैनाती करने के लिये फर्म मैसर्स नेशनल हाईवें कन्स्ट्रक्शन को तत्काल कार्य प्रारम्भ किये जाने के लिए निर्देशित किया गया। निरीक्षण के दौरान पाया गया कि फर्म द्वारा धीमी गति से कार्य प्रारम्भ किया गया है। इस पर नगर आयुक्त द्वारा गहरी नाराजगी व्यक्त करते हुये फर्म को कड़ी फटकार लगायी गयी तथा कार्य को तीव्र गति से किये जाने के आदेश दिए गए तथा उक्त मार्ग के नाला निर्माण कार्य एवं लाइटों की केबिलों को भूमिगत किये जाने की समीक्षा की गई। साथ ही 15-15 दिवस के रोस्टर तैयार कर किये जाये, जिसके सापेक्ष नगर आयुक्त महोदय द्वारा निरीक्षण किये जायेगें। नगर आयुक्त द्वारा फर्म के प्रतिनिधि एवं सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों, अभियंताओं को प्रतिदिन की प्रगति रिपोर्ट से सायंकाल में अवगत कराये जाने एवं गुणवत्तापूर्वक निर्माण कार्य कराये जाने के दिशा निर्देश दिये गए। निरीक्षण के दौरान क्षेत्रीय पार्षद धर्मेश तिवारी मुख्य अभियंता अमरेंद्र गौतम, सहायक अभियन्ता सिविल शंशाक, अधिशासी अभियन्ता विद्युत विभाग कृष्णा नगर, सीवरेज इकाई उत्तर प्रदेश जल निगम, कार्यदायी संस्था मैसर्स नेशनल हाईवें कन्स्ट्रक्शन के प्रोपराइटर आदि उपस्थित रहें।