श्री गंगा लोक कल्याण सेवा संस्थान के सांस्कृतिक प्रकल्प बाँसुरी द्वारा द्वितीय ब्रज इंटरनेशनल फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन दिनांक 26 और 27 अप्रैल को कृष्णा फनलैंड सिनेमा छटीकरा रोड , वृन्दावन पर किया जाएगा । यह जानकारी आज प्रेस वार्ता में दी गई। साथ ही आयोजन समिति द्वारा निमंत्रण पत्र भी जारी किया गया। आज की वार्ता में मुख्य रूप से वरिष्ठ प्रशिद्ध फ़िल्म कलाकार श्री उमेश बाजपेई उपस्थित रहे।
फेस्टिवल की जानकारी देते हुए फेस्टिवल फाउंडर विनय गोस्वामी ने बताया कि विगत सन 2021 में आयोजित प्रथम ब्रज फ़िल्म फेस्टिवल के पश्चात अब सन 2025 मे दुबारा यह फ़िल्म फेस्टिवल का आयोजन वृन्दावन में किया जा रहा है । इसमें शार्ट फ़िल्म, म्यूजिक वीडिओज़, डॉक्यूमेंट्री और फीचर फिल्मों के रूप में 26 फिल्मों का चयन किया गया है ।
बाँसुरी के अध्यक्ष विवेक अग्रवाल ने बताया कि इस बार 12 शॉर्ट फ़िल्म, 8 फीचर फ़िल्म, 3 डोक्यामेंट्री और 3 म्यूजिक वीडिओ को दिखाया जायेगा।
डॉ अनूप शर्मा ने बताया फ़िल्म अभिनेत्री एवं सांसद हेमा मालिनी जी मुख्य अतिथि के रूप में समापन समारोह में समापन समारोह में भाग लेंगी और बेस्ट केटेगरी को पुरस्कृत भी करेंगी।
संस्था सचिव विवेक आचार्य ने बताया कि चार केटेगरी में रखी फिल्मों में से हर कैटेगरी में बेस्ट फ़िल्म,बेस्ट स्टोरी,बेस्ट डायरेक्टर,बेस्ट अभिनेता, बेस्ट अभिनेत्री का चयन करके अवार्ड भी प्रदान किया जाएगा ।
फेस्टिवल डायरेक्टर सूरज तिवारी ने जानकारी दी कि जूरी के रूप में प्रोफेसर दिनेश खन्ना ,आल इंडिया थिएटर कॉउन्सिल के अध्यक्ष अशोक मेहरा,मॉडल एवं फ़िल्म एक्ट्रेस वैष्णवी ठक्कर, बबिता वर्मा, और अमोल भगत जी रहेंगे।
लीलावन के मैनेजिंग डाइरेक्टर सुरेंद्र उतरेजा जी भी विशेष रूप से उपस्थित हुए साथ ही अभय वशिष्ठ, लीला गौतम, अतुल श्रीवास्तव, सीता अग्रवाल, शशि शुक्ला, पवन गोस्वामी,शिवम शुक्ला, अवधेश अग्रवाल, मनोज राठौर, संजय गोस्वामी उपस्थित रहे ।