देवास। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं स्वसहायता समूहों से जुड़ी दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना चाहता हूं। मोदी ने देवास की रुबीना खान से पूछा कि क्या वह इन प्रयासों में उनकी मदद करेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने बुधवार को कहा कि देश में काम कर रहे स्वसहायता समूहों की दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना उनका सपना है। विकसित संकल्प यात्रा को लेकर मध्य प्रदेश के देवास जिले के हितग्राहियों के साथ सरकारी कार्यक्रमों के हितग्राहियों से वर्चु्अल बातचीत के दौरान मोदी ने अपने इस मिशन के लिए महिलाओं को साथ देने की अपील की। प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि मैं स्वसहायता समूहों से जुड़ी दो करोड़ महिलाओं को लखपति बनाना चाहता हूं। मोदी ने देवास की रुबीना खान से पूछा कि क्या वह इन प्रयासों में उनकी मदद करेंगी। जब रुबीना से पूछा कि वह अपने समूह की कितनी महिलाओं को लखपति बनाना चाहेंगी। इस पर उन्होंने कहा कि मैं देश की हर महिला को लखपति बनाना चाहूंगी। इस पर पीएम मोदी ने कहा कि यह तो राजनीतिक जवाब हो गया। यह सुनते ही ग्रुप की सभी सदस्य हंस पड़ी। मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री मोहन यादव भोपाल से वर्चुअली इस बातचीत के साक्षी बने।
दो बार चौंके पीएम मोदी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि उनके पास बहुत-से काम हैं, लेकिन इस तरह की पहल में उनका सहयोग चाहिए होगा। इस पर सभी ने एकमत होकर कहा कि वे प्रधानमंत्री मोदी के सपनों को पूरा करने के लिए मिलकर काम करना चाहेंगी। रुबीना ने कहा कि वह आजीविका मिशन के तहत बने स्वसहायता समूहों से जुड़ी 1.03 लाख महिलाओं की ओर से प्रधानमंत्री को शुभकामनाएं देना चाहती हैं। इस पर पीएम मोदी ने आश्चर्य जताया और यह आंकड़ा दोहराने को कहा। रुबीना ने यह भी बताया कि स्वसहायता समूह से जुड़ने के बाद उसने अपनी सोसाइटी से पांच हजार रुपये का कर्ज लिया और अपने घर से कपड़े बेचने शुरू किए। उसका पति मोटरसाइकिल पर जाकर कपड़े बेचने लगा। जब काम बढ़ा तो उन दोनों ने मिलकर सेकंड हैंड मारुति वैन खरीदने का फैसला किया। मोदी ने चौंकते हुए फिर दोहराने को कहा कि रुबीना ने किस वाहन को खरीदा है?