अयोध्या। दिल्ली के फरीदाबाद में आयोजित चार दिवसीय ऑल इंडिया ओपन शूटिंग प्रतियोगिता में अयोध्या के यश पाठक पुत्र श्री शरद पाठक बाबा और उमंग पाठक पुत्र श्री नरेंद्र पाठक ने गोल्ड मेडल जीतकर जिले और उत्तर प्रदेश का नाम रोशन किया।
इस प्रतियोगिता में पूरे भारत से आए निशानेबाजों ने अपने हुनर का प्रदर्शन किया। यश और उमंग ने शानदार प्रदर्शन करते हुए स्वर्ण पदक अपने नाम किया और अपनी इस सफलता का श्रेय कोच शनि कुमार वर्मा को दिया।
उनकी इस उपलब्धि से जिला प्रशासन और जिला रायफल क्लब के खिलाड़ियों में उत्साह का माहौल है।
अयोध्या के जिला पंचायत अध्यक्ष प्र. आलोक सिंह रोहित ने सभी विजेताओं को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हुए कहा कि यह उपलब्धि अयोध्या के खेल इतिहास में एक नया अध्याय जोड़ती है।