–
मथुरा। शुक्रवार को परेड ग्राउंड में परेड का निरीक्षण करने के बाद पुलिस उप महानिरीक्षक, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा शैलेश पांडेय ने पुलिसकर्मियों की फिटनेस भी परखी। जिन पुलिसकर्मियों के पेट बाहर निकले हुए थे उन्हें परेड ग्राउंड में अपने साथ दौड़ लगवाई। रिजर्व पुलिस लाइन स्थित परेड ग्राउन्ड पर शुक्रवार की परेड़ का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के दौरान एसएसपी द्वारा परेड में उपस्थित समस्त पुलिसकर्मियों के टर्नआउट का अवलोकन किया। तत्पश्चात पुलिसकर्मियों में शारीरिक दक्षता विकसित करने हेतु दौड़ लगवाई गई तथा एकरूपता व अनुशासन बनाए रखने के लिए टोलीवार ड्रिल भी करवाई गई तथा उसे और बेहतर तरीके से कराने के लिए प्रतिसार निरीक्षक को आवश्यक दिशा निर्देश दिए गए। एसएसपी द्वारा भोजनालय, परिवहन शाखा, पुलिस लाइन परिसर व सशत्रागार आदि का निरीक्षण किया गया एवं क्वार्टर गार्द पर सशस्त्र गार्द द्वारा महोदय को सलामी दी गयी एवं अर्दली रूम के दौरान सम्बन्धित को उच्च कोटि का अनुशासन बनाये रखने तथा कर्तव्यनिष्ठा पूर्वक ड्यूटी के सम्बन्ध में आवश्यक निर्देश दिए गये।