चंदौली / नियामताबाद । सेवा, सुरक्षा और सुशासन के उपलक्ष्य में आयोजित तीन दिवसीय कार्यक्रम के अंतिम दिवस पर मुगलसराय विधानसभा क्षेत्र के विधायक रमेश जायसवाल ने ब्लॉक सदर और नियामताबाद तथा चकिया विधानसभा क्षेत्र के विधायक कैलाश आचार्य ने ब्लॉक चकिया में अपने-अपने क्षेत्रों की विभिन्न सड़कों का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया।विधायक कैलाश आचार्य द्वारा चकिया स्थित सावित्री बाई फूले राजकीय स्नातकोत्तर महाविद्यालय में स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किया गया।
इस अवसर पर दोनों जनप्रतिनिधियों ने उत्तर प्रदेश सरकार के बीते आठ वर्षों की महत्वपूर्ण उपलब्धियों का उल्लेख करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार की प्राथमिकता प्रदेश के हर नागरिक को सुगम यातायात और बेहतर बुनियादी सुविधाएँ उपलब्ध कराना है। उन्होंने कहा कि सड़कें विकास की रीढ़ होती हैं, और सरकार निरंतर प्रयासरत है कि हर गाँव और कस्बा अच्छी सड़कों से जुड़ा रहे।
विधायक द्वय ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के नेतृत्व में उत्तर प्रदेश ने अधोसंरचना, कानून व्यवस्था, शिक्षा, स्वास्थ्य और सामाजिक कल्याण के क्षेत्र में ऐतिहासिक कार्य किए हैं। उन्होंने कहा कि ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में हो रहे सड़क निर्माण कार्यों से न केवल यातायात सुगम होगा, बल्कि आर्थिक और सामाजिक विकास को भी गति मिलेगी।
विकास उत्सव के तीसरे दिन डीपीआरसी नियमताबाद में समापन कार्यक्रम का उद्घाटन मुख्य विकास अधिकारी आर जगत सांई द्वारा किया गया। इस अवसर पर इंडस्ट्रियल एरिया के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य, उपायुक्त उद्योग सिद्धार्थ यादव,दिव्यांगजन अधिकारी राजेश नायक,जिला प्रोवेशन अधिकारी प्रभात कुमार सहित अन्य प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि मुख्य विकास अधिकारी द्वारा लाभार्थियों को प्रमाण पत्र तथा स्मार्टफोन/टैबलेट वितरित किया गया। दिव्यांगजन विभाग के तरफ से ट्राई साइकिल तथा कान की मशीन लाभार्थियों दी गई।उद्योग विभाग की तरफ से लाभार्थियों को शिलाई मशीन व स्वरोजगार हेतु चेक वितरित किए गए। खादी उद्योग विभाग द्वारा खादी के क्षेत्र में बेहतर कार्य करने वाले ग्राम प्रधानों को अंग वस्त्र तथा दो हजार रूपये उनके खाते में भेजकर सम्मानित किया गया।
इस दौरान युवा एवं रोजगार,हस्तशिल्प एवं odop,सुरक्षित उद्यमी समृद्ध व्यापार तथा अंत्योदय से सर्वोदय थीम पर संगोष्ठी आयोजित की गई।इस दौरान व्यापार संगठन के अध्यक्ष देव भट्टाचार्य द्वारा सरकार द्वारा उद्यमियों को दी जाने वाली सहायता/सब्सिडी और अन्य उपलब्धियों पर प्रकाश डाला गया।लोक गायक मंगल कवि एवं स्कूली छात्राओं द्वारा मनमोहक संगीत की प्रस्तुति दी गई।
कार्यक्रम के दौरान डी एस मिश्रा,डीडीओ सपना अवस्थी,जिला पंचायत राज अधिकारी नीरज सिन्हा,जी एम डीआईसी सहित विभिन्न विभागों के लाभार्थियों,समाजसेवी, सहित गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।