डॉ. राम मनोहर लोहिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज़ (RMLIMS), लखनऊ के ऑर्थोपेडिक्स विभाग ने आज अपने प्रथम स्थापना दिवस “Foundation Day-2025” का भव्य आयोजन किया। इस अवसर पर घुटने के आसपास लिगामेंटस चोटों (Ligamentous Injuries around Knee) पर केंद्रित सतत चिकित्सा शिक्षा (CME) कार्यक्रम का भी आयोजन किया गया, जिसमें देश भर के नामचीन विशेषज्ञों ने भागीदारी निभाई।
कार्यक्रम का शुभारंभ सुबह 10 बजे हुआ। पहले सत्र में एसजीपीजीआई के प्रोफेसर एवं विभागाध्यक्ष डॉ. पुलक शर्मा ने “मल्टी-लिगामेंटस इंजरी” पर व्याख्यान दिया। इसके बाद केजीएमयू के प्रोफेसर डॉ. कुमार शंतनु ने “कॉम्प्लेक्स मेनिस्कस टियर” विषय पर विस्तार से प्रकाश डाला। वहीं, तीसरे सत्र में आईएमएस-बीएचयू के प्रोफेसर डॉ. शिवम सिन्हा ने “फेल्ड ACL सर्जरी” की चुनौतियों और समाधानों पर जानकारी साझा की। कार्यक्रम के दौरान एक व्यापक पैनल चर्चा का भी आयोजन हुआ।
औपचारिक उद्घाटन समारोह 11 बजे डॉ. स्वगत महापात्रा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन के साथ प्रारंभ हुआ। डॉ. विनीत कुमार ने विभाग की प्रगति और भविष्य की योजनाओं पर प्रस्तुति दी। कार्यक्रम में प्रो. (डॉ.) ज्योत्सना अग्रवाल, प्रो. (डॉ.) ए.के. सिंह और प्रो. (डॉ.) प्रद्युम्न सिंह ने भी अपने विचार रखे।
समारोह की गरिमा को मुख्य संरक्षक प्रो. (डॉ.) सी.एम. सिंह (निदेशक, RMLIMS), मुख्य अतिथि प्रो. (डॉ.) अजय सिंह (कार्यकारी निदेशक एवं सीईओ, एम्स भोपाल) और विशिष्ट अतिथि प्रो. (डॉ.) जी.के. सिंह (प्रोफेसर एमेरिटस, प्रसाद इंस्टिट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज) की उपस्थिति ने और बढ़ाया।
कार्यक्रम में पीडीसीसी (PDCC) उम्मीदवारों का सम्मान समारोह भी हुआ, जिसमें डॉ. सचिन अवस्थीमेमोरियल ऑरेशन के अंतर्गत केजीएमयू के प्रो. (डॉ.) आशीष कुमार ने नवोदित ऑर्थोपेडिक्स विशेषज्ञों के लिए स्पेशियलिटी चयन पर महत्वपूर्ण व्याख्यान दिया।
समारोह का समापन डॉ. पंकज अग्रवाल के धन्यवाद ज्ञापन और हाई-टी के साथ सौहार्दपूर्ण वातावरण में हुआ।
यह आयोजन न केवल चिकित्सा शिक्षा के क्षेत्र में मील का पत्थर साबित हुआ, बल्कि युवा चिकित्सकों
को शोध और उच्च गुणवत्ता वाली चिकित्सा सेवा के लिए प्रेरित करने वाला भी रहा।