वृंदावन – कोतवाली की रमणरेती पुलिस चौकी क्षेत्र स्थित वालाजी आश्रम के सामने ट्रेवल्स संचालक देवेन्द्र गौतम के साथ ईको चालकों द्वारा मारपीट का मामला सामने आया है।
सुनरख निवासी देवेन्द्र गौतम की गाड़ी को एक यात्री ने बुक किया था। इसी दौरान तीन ईको गाड़ियां वहां पहुंचीं और सस्ते किराए का हवाला देकर उस भाड़े को ले जाने लगीं। जब देवेन्द्र ने इसका विरोध किया और बताया कि यह भाड़ा पहले से बुक है, तो ईको चालकों से उनकी कहासुनी हो गई। देखते ही देखते विवाद इतना बढ़ गया कि ईको चालक वीरेन्द्र, रुपा, तेजपाल और डॉ. किशोरी ने देवेन्द्र के साथ मारपीट कर दी। इस दौरान उनके साथ छटीकरा का एक अज्ञात चालक भी मौजूद था। घटना की सूचना तुरंत डायल 112 पर दी गई। पीड़ित देवेन्द्र गौतम ने पुलिस से दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। पुलिस इस पूरे घटनाक्रम की जांच कर रही है और जल्द ही आरोपियों पर उचित कार्रवाई की बात कह रही है।