वाराणसी वाराणसी स्थित ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे के लिए आने वाले आदेश को लेकर एहतियातन पुलिस प्रशासन सतर्कता बरत रहा है। सोमवार को ज्ञानवापी परिसर में पांच घंटे चले एएसआई सर्वे को रोक दिया गया था। इलाहाबाद हाईकोर्ट में ज्ञानवापी मामले की सुनवाई को देखते हुए वाराणसी में पुलिस अलर्ट है। ज्ञानवापी परिसर परिक्षेत्र में सुरक्षा चाक चौबंद है। पुलिस की ओर से सोशल मीडिया की भी लगातार निगरानी की जा रही है। भ्रामक पोस्ट और फोटो व वीडियो को साझा नहीं करने की अपील की जा रही है। डीसीपी काशी जोन में प्रबुद्ध जनों से संवाद कायम किया जा रहा है। पुलिस की ओर से सद्भाव बनाए रखने की अपील की जा रही है। बुधवार को पुलिस ने सुरक्षा और कानून व्यवस्था को लेकर गश्त किया। सभी डीसीपी और एसीपी समेत थानेदारों को अलर्ट किया गया है। ज्ञानवापी परिसर में एएसआई सर्वे को लेकर आज शाम हाईकोर्ट से आने वाले आदेश के बाद ही एएसआई सर्वे की दिशा तय होगी। सोमवार को ज्ञानवापी परिसर में पांच घंटे चले एएसआई सर्वे को रोक दिया गया था। सर्वे संबंधी आदेश 26 जुलाई की शाम पांच बजे तक आएगा। श्री काशी विश्वनाथ धाम के आसपास सुरक्षा के कड़े इंतजाम रहे। गेट नंबर चार की तरफ से श्री काशी विश्वनाथ धाम जाने वाले श्रद्धालुओं को ज्ञानवापी की तरफ न जाने की हिदायत दी गई। कहा गया कि ज्ञानवापी परिसर के लिए की गई घेराबंदी के करीब नहीं जाना है। हालांकि, श्रद्धालु उत्सुक दिखे और ज्ञानवापी को निहारते हुए गुजरे। आपस में चर्चा करते रहे कि भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) ने इसी परिसर का सर्वे किया है। सर्वे आगे बढ़ा तो सच सामने आ जाएगा।