गोविंदमल गुप्ता
नियामताबाद। स्थानीय क्षेत्र के पांडेयपुर बाजार में स्थित आयुष ब्रदर्स के प्रो० राजन कुमार गुप्ता के दुकान पर जेडीएस कंपनी की तरफ से राज मिस्त्री सम्मान समारोह का आयोजन किया गया। जिसमे चंदौली जनपद के डिस्ट्रीब्यूटर मां आयरन स्टोर पडांव के भुल्लन यादव व राजन गुप्ता द्वारा दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया गया। वही उपस्थित राजमिस्त्री व ठेकेदारों का जेडीएस परिवार के तरफ से अंगवस्त्रम व उपहार देकर सम्मानित भी किया गया। इस दौरान जेडीएस से संबंधित प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें सही उत्तर देने वाले राजमिस्त्रियों को विशेष पुरस्कार से सम्मानित किया गया। जेडीएस सरिया के डिस्ट्रीब्यूटर भुल्लन यादव द्वारा उपस्थित लोगों को जेडीएस सरिया के गुणवत्ता के विषय में विस्तार से जानकारी दी गई। उन्होंने बताया कि जेडीएस कंपनी का चंदौली जनपद में सरिया, चौकोर छड,पाईप,सटरपत्ती, साईडा, लाक प्लेट, गोल पाईप, इत्यादि हर जगह उपलब्ध है।
आयुष ब्रदर्स के संचालक राजन कुमार गुप्ता ने कहा कि अपने खून पसीने की कमाई से घर बनाते समय सही सरिया का चुनाव करते हैं, तो कम लागत में घर की मजबूती मिलती है। जेडीएस कंपनी से आए इंजीनियर ने कहा कि जेडीएस छड़ आज बड़े – बड़े शहरों में बहुमंजिला इमारतों का निर्माण करने में तेजी से हो रहा है। जेडीएस छड़ की गुणवत्ता ही उसकी पहचान है। क्योंकि और कंपनियों की अपेक्षा जेडीएस कंपनी की सरिया 550 ग्रेड की तैयार की जाती है । यह हार्ड नहीं होता है इसमें लचीलापन होता है। जिससे लंबे समय तक मजबूती मिलती है। इस दौरान कंपनी के इंजीनियरों द्वारा जीडीएस सरिया का निर्माण किस प्रकार होता है उसके विषय में वीडियो क्लिप के माध्यम से भी राजमिस्त्रियों को जानकारी दी गई। जेडीएस परिवार की तरफ से सम्मान व उपहार पाकर सभी राजमिस्त्रीओं के चेहरे खिल उठे। इस दौरान दयाराम मौर्य, बसंत, रामसूरत, श्रीराम ,मेवा सहित सैकड़ों ठेकेदार व राजमिस्त्री उपस्थित रहे।