जयपुर। विधानसभा चुनाव ने राजस्थान का सियासी पारा बढ़ा दिया है। बीजेपी और कांग्रेस दोनों ही पार्टियों ने यहां प्रचार में अपनी पूरी ताकत झोंक दी है। इसी कड़ी में आज भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा सीकर और दौसा में जनसभा को संबोधित करेंगे। वहीं, भीलवाड़ा और डूंगरपुर में पीएम मोदी सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही राहुल गांधी भरतपुर के नदबई और धौलपुर में पब्लिक मीटिंग करेंगे। राहुल गांधी ने कहा- मोदीजी की गांरटी अदाणी जी की गांरटी हैं, लेकिन कांग्रेस की गारंटी भारत माता की गारंटी है। मोदीजी अदाणी की जेब भरते हैं और हम भारत माता का धन उन्हें वापस करते हैं। राहुल गांधी ने कहा- मैं आपको 15 लाख वाला झूठ नहीं बोलूंगा, वो नरेंद्र मोदीजी बोलते हैं उन्हें बोलने दीजिए। मैं नहीं बोलूंगा। लेकिन, राजस्थान की कांग्रेस सरकार प्रदेश के गरीब लोगों का 25 लाख तक का इलाज फ्री कर रही है। सरकार बनने के बाद हम हर महिला को 10 हजार रुपये बैंक में डालकर देंगे। हमनें सात गारंटियां दी हैं, जिन्हें हम पूरा करेंगे। राहुल गांधी ने कहा कि कांग्रेस ने आपका टाइम कभी खराब नहीं किया। जब आपको जरूरत थी तब कांग्रेस आपके साथ खड़ी रही। आजादी के समय कांग्रेस की आपको जरूरत पड़ी तो कांग्रेस पार्टी ने आपके साथ खड़े होकर अंग्रेजों को भगा दिया। हरित क्रांति, सफेद क्रांति और कंप्यूटर रेबोल्यूशन के लिए आपको कांग्रेस की जरूरत पड़ी तो हमने कदम से कदम मिलाकर आपका साथ दिया। अब देश में क्रांतिकारी कदम उठाने का समय आ गया। पीएम मोदी ने जो बेरोजगारी फैलाई है और महंगाई बढ़ाई है उसे खत्म करने का समय आ गया है। जिस दिन हमें आदिवासियों, दलितों और पिछड़ों को देश को चलाने में भागीदारी दे दी। उस दिन चमत्कार हो जाएगा। छोटे काम होते रहेंगे, मगर, क्रांतिकारी काम, जाति गनगणना का काम राजस्थान और दिल्ली में कांग्रेस पार्टी देश की जनता के लिए करने जा रही है। इससे पिछड़े वर्ग को जो देश में 50 फीसदी है। उसे अपनी शक्ति समझ आ जाएगी, उस दिन देश का चेहरा नहीं पहचाना जाएगा। राहुल गांधी अपने भाषण की शुरूआत भारत माता कौन है से की। उन्होंने कहा- जमीन भारत माता नहीं है। किसान, मजदूर, गरीब भाई बहन भारत माता हैं। उन्होंने कहा- जिसे हम भारत माता कहते हैं, पूरी दुनिया उसे सोने की चिड़िया कहती है।