अनुराग त्रिवेदी
दक्षिणी कश्मीर के जिले अनंतनाग में आतंकियों से मुठभेड़ में एक कर्नल,मेजर और कश्मीर के डी एस पी सहित 3 अफसरों के बलिदान ने देश को झकझोर दिया हैं, इस हृदयविदारक घटना पर नर सेवा नारायण सेवा संस्थापक वा हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री विमल द्विवेदी ने बड़े चौराहे पर एक श्रद्धांजलि सभा का आयोजन किया जिसमें विमल द्विवेदी व उनके सैकड़ो समर्थकों द्वारा इन 3 वीर अफसरों को श्रध्दा सुमन अर्पित कर वा कैंडल जलाकर दो मिनट का मौन रख अपनी अश्रुपूरित श्रद्धांजलि दी गई।
इस दुःखद घटना पर विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा आतंकियों द्वारा किये गए इस कायराना हमले में देश ने 3 वीर अफसरों को खोया हैं, और उनके बलिदान से हर देशवासी दुःखी हैं।हम इन जवानों की आत्मा की शांति की प्रार्थना करते हैं।निश्चित तौर पर आतंकियों को इसकी बड़ी कीमत चुकानी पड़ेगी ।पाकिस्तान जो आतंकियों का पनाहगाह है उसे निर्णायक सबक सिखाने का समय आ गया हैं,सरकार से आशा है वो पी ओ के स्थित आतंकी कैम्पो पर आखिरी और निर्णायक प्रहार करने का निर्णय ले । इस दौरान मंच की जिला संयोजक अजय त्रिवेदी, वीरांगना वाहनी अध्यक्ष नीतू सिंह सेंगर, विष्णु गुप्ता, मनीष अवस्थी, सुरेश सिंह, अधिवक्ता राघवेंद्र पांडेय, विकास तिवारी, शिव सेवक त्रिपाठी, अमित तिवारी,परभजीत सरदार, कृष्ण गुप्ता, नीरज तिवारी, सनी अवस्थी, विपिन सिंह राम शंकर, शुक्ला प्रबल प्रताप सिंह, शरद वाजपेई, अनिल सोनी, अशोक चतुर्वेदी, शुभम कनौजिया, विकास शर्मा, सर्वेश शुक्ला, गोलू मिश्रा, नपेंद्र मिश्रा आदि सैकड़ो राष्ट्र भक्तों द्वारा श्रद्धांजलि अर्पित की गई।