चन्दौली । “आजादी के अमृत महोत्सव” के अन्तर्गत देश भक्तों को नमन करने और उनकी स्मृतियों को ह्रदय में सजोने और उनके व्यक्तित्व से प्रेरणा ग्रहण करने, युवाओं को उनके बलिदान एवं देश भक्ति के बारे में बताने, हर वर्ग व हर समुदाय को अपने राष्ट्र के प्रति कृति संकल्पित करने के लिए पूरे देश में “मेरी माटी मेरा देश” कार्यक्रम का आयोजन किया जा रहा है।
हर घर तिरंगा अभियान के अंतर्गत जिलाधिकारी के निर्देश के क्रम में जनपद चंदौली की ग्राम पंचायतो में आज दिनांक 13 अगस्त 2023 को ग्राम प्रधानों द्वारा तिरंगा रैली का आयोजन किया गया। जिसमें ग्रामीणों द्वारा बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग किया गया साथ में सहायक विकास अधिकारी पंचायत, ग्राम पंचायत सचिव तथा कई ग्राम पंचायत में जिला पंचायत राज अधिकारी द्वारा भी प्रतिभाग किया गया ग्राम पंचायत सदलपुरा विकासखंड सकलडीहा, ग्राम पंचायत बिछिया कला विकासखंड चंदौली एवं ग्राम पंचायत जलीलपुर विकासखंड नियमताबाद के पंडित दीनदयाल उपाध्याय स्मृति उपवन में माननीय केंद्रीय मंत्री भारी उद्योग भारत सरकार डॉक्टर महेंद्र नाथ पांडेय जी के द्वारा पंडित दीनदयाल उपाध्याय के चरणों में पुष्प अर्पित कर उनके प्रति आभार ज्ञापन किया गया साथ में जनपद स्तरीय अधिकारी जिला विकास अधिकारी, परियोजना निदेशक, जिला पंचायतराज अधिकारी, उप जिलाधिकारी, पुलिस क्षेत्राधिकारी एवं अन्य विकासखंड स्तरीय विकासखंड नियमताबाद के खंड विकास अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित रहे । इस कार्यक्रम का आयोजन अधिकारियों, कर्मचारियों, अध्यापकों छात्र – छात्राओं के साथ, उल्लास एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है।