मथुरा। मथुरा महानगर के बार्ड नंबर 68 चौबिया पाड़ा स्थित गली महौली की पौर में मकान फटने का सिलसिला निरंतर जारी है। भारतीय किसान यूनियन सुनील के राष्ट्रीय प्रवक्ता पवन चतुर्वेदी ने मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय पहुंचकर ज्ञापन के माध्यम से नगर आयुक्त शशांक चौधरी को समस्या से अवगत कराया है। समस्या के समाधान के लिए उन्होंने एक ज्ञापन भी दिया। चौबिया पाडा क्षेत्र टीले पर बसा हुआ है करीब 20000 हजार की आबादी इस टीले पर निवास करती है इस क्षेत्र में पीने के पानी की पाइप लाइन अंडरग्राउंड पड़ी हुई है। यह अंडरग्राउंड पाइप लाइन अंग्रेजों के जामने की पड़ी हुई है जो पूरी तरह से जर्जर हो गई है। हाल ही में विद्युत विभाग ने अंडर ग्राउंड विद्युत लाइन डालने के लिए पूरे चौबिया पांडे क्षेत्र की मिट्टी को खुदवा कर चौविया पाड़ा क्षेत्र से बाहर भेज दिया। चौबिया पड़ा क्षेत्र मे अंडरग्राउंड पाइप लाइन है उसके ऊपर अंडरग्राउंड विद्युत विभाग की विद्युत लाइन है जिसके चलते अंडरग्राउंड पाइप लाइन का पानी जमीन में मर रहा है जिससे पूरे चौबिया पाड़ा क्षेत्र की गलियां निरंतर फट रही हैं। चौबिया पाड़ा क्षेत्र स्थित गली महोली की पौर के निवासी डर डर कर अपना जीवन काट रहे हैं।ं स्थानीय निवासियों ने अनेकों बार नगर निगम जाकर अधिकारियों को अवगत कराया लेकिन समस्या का समाधान नहीं हुआ। मांग की है कि चौबिया पाड़ा क्षेत्र में पानी की पाइपलाइन सड़क के ऊपर ओपन डाली जाए जिनके मकान फट रहे हैं उनको शीघ्र मुआवजा दिया जाए नहीं तो भारतीय किसान यूनियन सुनील के कार्यकर्ता चौबिया पाड़ा क्षेत्र की जनता के साथ मथुरा वृंदावन नगर निगम कार्यालय पर अनिश्चितकालीन आंदोलन के लिए मजबूर होंगे। ज्ञापन देने वालों मंे महानगर अध्यक्ष भरत अग्रवाल, नगर अध्यक्ष करन पाठक, सुनील चौधरी आदि थे।