लखनऊ। नेशनल हाईवे झांसी कानपुर मार्ग पर चिरगांव के ग्राम पहाड़ी के पास सड़क किनारे एक व्यक्ति का शव मिला जिस की पहचान अफसर अली पुत्र इमाम अली उम्र 30 वर्ष निवासी चिरगांव के रूप में की गई है मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया वहीं परिवारजनों ने आरोप लगाते हुए बताया कि अफसर अली के पास रात में एक फोन आया था तब से अफसर अली घर नहीं लौटा। वहीं परिजनों का रो- रो कर बुरा हाल है वहीं पुलिस का कहना है की हर एंगल से जांच की जा रही है जो सही तथ्य सामने आएंगे उसी आधार पर कार्रवाई की जाएगी वहीं पुलिस जांच में जुटी है।