चित्रकूट। बगरेही गांव के पास जनरथ और बोलेरो की जोरदार टक्कर में बच्चे समेत पांच यात्रियों की मौत हो गई है। हादसे में 10 घायल हुए हैं, जिन्हें पुलिस ने एम्बुलेंस से जिला अस्पताल और रामनगर अस्पताल में भर्ती कराया है। चित्रकूट जिले में झांसी-मिजार्पुर राष्ट्रीय राजममार्ग के रैपुरा थाना अंतर्गत बगरेही मोड़ पर आमने सामने से बांदा डिपो की रोडवेज बस जनरथ व बोलेरो की भीषण टक्कर हो गई। इसमें बोलेरो सवार पांच श्रद्धालुओं की मौत हो गई। मृतकों में बोलेरो चालक व उसके पुत्र पुत्री व बहन शामिल हैं। छह अन्य घायल हुए। बस सवार नौ यात्री की चुटहिल हुए। टक्कर इतनी जोरदार थी कि जेसीबी से बोलेरो को बस के अगले हिस्से में घुसने पर बाहर निकाला गया। घटना की जानकारी होते ही डीएम एसपी मौके पर पहुंचे और घायलों को एंबुलेंस से अस्पताल पहुंचाया। घायलों में चार को प्रयागराज रेफर किया गया है इसमें दो की हालत नाजुक बनी है।बोलेरो सवार कमासिन बांदा निवासी घायल अरविंद ने बताया कि प्रयागराज में संगम स्नान के बाद बोलेरो से चित्रकूट लौट रहे थे। मंगलवार की सुबह चित्रकूट से अयोध्या की ओर जा रही तेज रफ्तार से आ रही जनरथ बस जैसे ही हाइवे के बगरेही मोड़ पर पहुंची तो उनकी बोलेरो को टक्कर मार दी। इसके बाद उन्हें कुछ होश नहीं रहा।
ओवरटेक करने के बाद बोलेरो चालक का संतुलन बिगड़ा
स्थानीय लोगों ने बताया कि दोनों वाहनों की गति बहुत तेज थी। मोड़ पर एक वाहन को ओवरटेक करने के बाद बोलेरो चालक का संतुलन बिगड़ा यह देखकर सामने से आ रही बस के चालक ने भी बस को बचाने का प्रयास किया, तो बस दाहिने साइड की ओर आ गई। इसी बीच दोनों की भीषण टक्कर हुई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बोलेरो का आधा हिस्सा बस के अगले हिस्से में घुस गया। चीख पुकार के बीच हाइवे पर जाम लग गया। बोलेरो सवार मप्र के पन्ना जिला अजयगढ़ के लइचा गांव निवासी बोलेरो मालिक/चालक प्रताप पटेल((45), उसकी पुत्री आकांक्षा (10) , पुत्र सनद पटेल (12), बहन रामबाई (35) व कोरार्ही कमासिन बांदा निवासी जगजीत कुशवाहा (50) की मौत हो गई। इसके अलावा बोलेरो सवार अरविंद, सविता, सुनैना, अंश, संतोष व गुलाब घायल हुए। बस सवार नौ यात्री घायल हुए। बस सवार मामूली रूप से घायल होने पर प्राइवेट इलाज कराकर गंत्वय चले गए। घटना स्थल पर पहुंचे डीएम अभिषेक आनंद व एसपी वृंदा शुक्ला ने जेसीबी बुलवाकर बोलेरो व बस के अगले हिस्से को अलग कराया। बोलेरो में कुल 11 लोग सवार थे।