लखनऊ के गोमतीनगर थाने पहुंचे एक युवक का इक़बाले जुर्म सुनकर पुलिसकर्मियों के होश उड़ गए। युवक का कहना था कि उसने हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग पर एक युवती 1 दुप्े से गला कसकर हत्या कर दी है। युवक की बात सुनते ही पुलिस फोर्स लेकर मौके पर पहुंचे इंस्पेक्टर दो घंे तक घटनास्थल की खाक छानते रहे। लेकिन कथित युवती की लाश नही मिली। जिसके बाद झूठी सूचना देने के आरोप में पुलिस ने युवक को गिरफ्तार कर लिया।
गोमतीनगर इंस्पेक्टर राजेश त्रिपाठी के मुताबिक विभूतिखंड निवासी 25 वर्षीय अमन कश्यप मूलरूप से बाराबंकी के लखपेड़ा मोहल्ले का रहने वाला है। रविवार की सुबह करीब 10 बजकर 30 मिनट पर थाने पहुंचे अमन ने बताया कि शनिवार शाम करीब 6:30 बजे ओवरब्रिज के पास उसे 25 वर्षीय युवती मिली थी। दोनों ने रात में खाना खाया फिर सोने चले गए। सुबह युवती ने अमन से उसे उसके घर बाराबंकी छोड़ने की बात कही।
अमन ने बताया कि किराया न होने के चलते वो युवती के साथ हुसड़िया रेलवे क्रॉसिंग पहुंचा और किनारे पैदल ही बाराबंकी जाने लगा। क्रॉसिंग सौ मीटर आगे अचानक युवती ने उसपर हमला कर दिया और गला दबाने लगी। अमन ने बताया कि उसने खुद को छुड़ाया और युवती के ही दुपट्े से उसका गला कस दिया। उसके अचेत होने पर वह घबरा गया और थाने पर सूचना दी। इंस्पेक्टर के मुताबिक घटनास्थल से दुपट्टा बरामद हुआ है। पर युवती का कुछ पता नहीं चल सका है। आशंका है कि गला कसने पर युवती बेहोश हो गई हो और कुछ देर बाद होश आने पर कहीं चली गई हो।