एथेंस। प्रधानमंत्री मोदी 40 साल में ग्रीस की यात्रा करने वाले पहले भारतीय पीएम हैं। इससे पहले भारत से तत्कालीन प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी ने सितंबर 1983 में ग्रीस का दौरा किया था। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के पीएम मित्सोताकिस के साथ द्विपक्षीय बैठक में हिस्सा लिया। इसके बाद प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि भारत दुनिया की 2 पुरातन सभ्यताओं, 2 पुरातन लोकतांत्रिक विचारधाराओं और 2 पुरातन व्यापार और सांस्कृतिक संबंधों के बीच एक स्वाभाविक मेल है। हमारे रिश्ते की बुनियाद प्राचीन और मजबूत है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को एथेंस में ग्रीक राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू द्वारा ग्रैंड क्रॉस आॅफ द आॅर्डर आॅफ आॅनर से सम्मानित किया गया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के अपने समकक्ष क्यारीकोस मित्सोताकिस से एथेंस में मुलाकात की। एथेंस में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस की राष्ट्रपति कतेरीना एन. सकेलारोपोलू से मुलाकात के दौरान चंद्रयान-3 मिशन की सफलता पर बात की। उन्होंने कहा, “चंद्रयान-3 की सफलता न केवल भारत की सफलता है, बल्कि यह पूरी मानवजाति की सफलता है… चंद्रयान-3 मिशन द्वारा एकत्र किए गए डेटा के नतीजे पूरी वैज्ञानिक बिरादरी और मानवजाति की मदद करेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने ग्रीस के एथेंस में अज्ञात सैनिक के मकबरे पर श्रद्धांजलि अर्पित की। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता अरिंदम बागची ने एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर एक पोस्ट में कहा, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने यूनान की अपनी पहली यात्रा के लिए ऐतिहासिक शहर एथेंस में पैर रखे। विदेश मंत्री जॉर्ज गेरापेट्रिटिस ने हवाई अड्डे पर गर्मजोशी से उनका स्वागत किया। बागची ने कहा, एथेंस में प्रधानमंत्री का व्यस्त कार्यक्रम है। वह एक अज्ञात सैनिक के मकबरे पर पुष्पांजलि अर्पित करेंगे। इसके बाद वह यूनान के राष्ट्रपति से मुलाकात करेंगे और यूनान के प्रधानमंत्री से बातचीत करेंगे। एथेंस में भारतीय समुदाय के सदस्यों ने पीएम मोदी के दौरे को लेकर आशाएं जताई हैं। एक भारतीय व्यवसायी जो पिछले दो दशकों से अधिक समय से ग्रीस में हैं ने कहा, “हमें बहुत अच्छा लग रहा है कि ढट मोदी यहां आए हैं। मुझे यकीन है कि ढट मोदी की ग्रीस यात्रा से यहां देश का नाम ऊंचा होगा। हमें ढट मोदी की ग्रीस यात्रा से काफी उम्मीदें हैं…वे बहुत अच्छे प्रधानमंत्री हैं जो सबकी सुनते हैं।
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि वह द्विपक्षीय मित्रता को गहरा करने के उद्देश्य से ग्रीस के शीर्ष नेतृत्व के साथ सार्थक वार्ता को लेकर आशान्वित हैं। मोदी ने एक्स पर किए गए एक पोस्ट में कहा, एथेंस पहुंच गया। भारत-यूनान मित्रता को गहरा करने के उद्देश्य से यूनान की एक सार्थक यात्रा की उम्मीद है। मैं प्रधानमंत्री किरियाकोस मित्सोताकिस के साथ वार्ता करूंगा और भारतीय समुदाय के साथ संवाद भी करूंगा। एथेंस में भारतीय समुदाय ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को ग्रीक हेडड्रेस भेंट करते हुए उनका गर्मजोशी से स्वागत किया। एथेंस में होटल के बाहर एकत्र हुए भारतीय प्रवासियों ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का गर्मजोशी से स्वागत किया। पीएम मोदी के ग्रीस दौरे पर एथेंस में भारतीय समुदाय के सदस्य काफी उत्साह में दिखे। भीड़ में एक व्यक्ति ने बताया कि यहां पीएम मोदी के स्वागत के लिए भारतीय समुदाय एकत्र हुआ है। व्यापार और प्रवासियों के मुद्दों पर पीएम मोदी और ग्रीस के पीएम के बीच चर्चा से दोनों देशों के बीच संबंधों को और बेहतर बनाने में मदद मिलेगी। भारतीय प्रवासी के सदस्य एथेंस में उस होटल के बाहर एकत्र हुए जहां प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज ग्रीस की अपनी एक दिवसीय आधिकारिक यात्रा के दौरान रुकेंगे। दक्षिण अफ्रीका के जोहानिसबर्ग में आयोजित 15वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन के समापन के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी शुक्रवार सुबह ग्रीस के एक दिवसीय दौरे पर पहुंचे। इस दौरान वह विभिन्न कार्यक्रमों में शामिल होंगे। ग्रीस में प्रधानमंत्री मोदी का औपचारिक स्वागत किया जाएगा। उसके बाद वहां के राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के साथ बैठकें करेंगे। इसके अलावा दोनों देशों के कारोबारी समुदाय और प्रवासी भारतीयों से भी मुलाकात करेंगे।