नियामताबाद। स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर ग्राम पंचायत बौरी में प्राथमिक विद्यालय,कन्या पूर्व माध्यमिक विद्यालय,सर्वेश्वर महादेव अमृत सरोवर पर ध्वजारोहण ग्राम प्रधान सतीश सिंह ने किया। ग्रामसभा चंदाइत में ग्राम सचिवालय पर प्रधान राम आसरे सिंह ने ध्वजारोहण किया ग्राम प्रधान सिकंदरपुर वृंदा देवी ने प्राथमिक विद्यालय पर, ग्राम प्रधान कठौरी रंजना कुमारी ने ग्राम सचिवालय पर, अमृत सरोवर नियमताबाद पर ग्राम प्रधान रामप्रकाश यादव ने ध्वजारोहण किया। ग्राम प्रधान गोधना दीनदयाल गोंड ने ग्राम सचिवालय पर, ग्राम प्रधान गंगेहरा सौरव बिंद ने ग्राम सचिवालय पर, ग्राम प्रधान भरछा अर्चना देवी ने ग्राम सचिवालय पर, ग्राम प्रधान पचोखर माधुरी श्रीवास्तव ने प्राथमिक विद्यालय पर ध्वजारोहण किया। वही उच्चतर माध्यमिक विद्यालय पचोखर के प्रधानाचार्य शिवानंद गौतम, बीपी पब्लिक इंटर कॉलेज डिहुलिया में प्रबंधक बृजेश बिंद व राजेश योगी, एसएस गुरुकुलम अकैडमी में प्रधानाचार्य डॉक्टर राकेश शर्मा, सरस्वती ज्ञान निकेतन पांडेपुर में प्रधानाचार्य अंजनी चौबे ने ध्वजारोहण किया। खंड विकास अधिकारी शरद चंद्र शुक्ला ने ब्लॉक परिसर के प्रांगण में ध्वजारोहण किया मुख्यमंत्री संबोधन के लाइव प्रसारण के पश्चात प्रमुख नियामताबाद के साथ शहीद स्मारक पर पुष्पांजलि भी अर्पित किया।