लखीमपुर खीरी- जुआरी इण्डस्ट्रीज लि. इकाई- गोविन्द शुगर मिल ऐरा के कार्यकारी निदेशक ने लिखित सूचना जारी करते हुए बताया कि चीनी मिल गेट पर 19/03/2025 से गन्ने की खुली खरीद की जा रही है गन्ना मिल बन्दी की प्रथम व द्वितीय सूचना पहले ही दी जा चुकी है फिर भी गन्ना मिल को पेराई क्षमता के अनुरूप गन्ने की उपलब्धता नहीं हो पा रही है,जिसके कारण गन्ना मिल को कम पेराई क्षमता पर चलना पड़ रहा है।जिससे प्रतीत होता है कि गन्ना मिल क्षेत्र में अब पराई योग्य गन्ना समाप्त हो चुका है।
साथ ही कार्यकारी निदेशक ने गन्ना मिल क्षेत्र के किसानों से अनुरोध करते हुए कहा कि जिनके पास मिल आपूर्ति योग्य गन्ना है वह दिनांक-29/03/2025 तक चीनी मिल में आपूर्ति कर दें,इसके बाद चीनी मिल को पेराई सत्र 2024-25 के लिए अंतिम रूप से बंद कर दिया जाएगा।