जम्मू-कश्मीर। जम्मू और कश्मीर अनंतनाग में मुठभेड़ के बीच बारामुला में मुठभेड़ शुरू हो गई है। मुठभेड़ में दो आतंकी मारे गए हैं। पुलिस और सुरक्षाबलों ने मोर्चा संभाला हुआ है। इससे पहले शुक्रवार को बारामुला में ही दो आतंकी मददगारों को हथियार के साथ गिरफ्तार किया गया था। भारतीय सेना और जम्मू-कश्मीर पुलिस के संयुक्त आॅपरेशन में बारामुला के उड़ी सेक्टर में एलओसी के पास आज सुबह घुसपैठ की कोशिश को नाकाम कर दिया गया। सीमा पार से तीन आतंकवादियों ने घुसपैठ की कोशिश की, जिसे सतर्क सैनिकों ने नाकाम कर दिया। पहले दो आतंकवादियों को मार गिराया गया और उनके शव बरामद कर लिए गए। तीसरा आतंकवादी मारा गया, लेकिन एलओसी पर पाक पोस्ट द्वारा गोलीबारी के कारण शव की बरामद करने में बाधा आई। पीर पंजाल ब्रिगेड के कमांडर ब्रिगेडियर पीएमएस ढिल्लो, डीआइजी उत्तरी कश्मीर विवेक गुप्ता, 5 जेके राइफल के कंपनी कमांडर अंकुर सुहाग ने पत्रकार वार्ता कर उड़ी में हुई घुसपैठ मामले की जानकारी दी। इस दौरान कमांडर पीएमएस ढिल्लोने बताया कि पिछले कुछ दिनों से खुफिया एजेंसियों से जानकारी की मिल रही थी कि पाकिस्तान की तरफ से बारामुला के उड़ी क्षेत्र में घुसपैठ कराए जाने की कोशिश की जा रही है, ताकि यहां अशांति पैदा की जा सके। इसी के मद्देनजर पुलिस और सेना सतर्कता बढ़ाई हुई थी।