राजधानी लखनऊ के अयोध्या मार्ग स्थित बीबीडी ग्रीन सिटी में शनिवार शाम भारतीय खाद्य निगम (एफसीआई) के अधिकारी संदीप पांडेय पर अज्ञात हमलावरों ने जानलेवा हमला कर दिया। इस घटना से इलाके में सनसनी फैल गई।
बीबीडी थाना प्रभारी अजय नारायण सिंह ने बताया कि तीन अज्ञात बाइक सवारों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 109 (हत्या के प्रयास) के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।
कैसे हुआ हमला?
संदीप पांडे जो वर्तमान में नोएडा में तैनात हैं और बीबीडी ग्रीन सिटी में रहते हैं, शनिवार शाम करीब 6 बजे अपने बच्चों के साथ स्कूटी से बाजार जा रहे थे। तभी पहले से घात लगाए 3 हमलावरों ने पीछे से उन पर ताबड़तोड़ वार करना शुरू कर दिया। सिर पर हमले के कारण वह लहूलुहान हो गए और उनकी चीख-पुकार सुनकर आसपास के लोग मौके पर पहुंचे। लोगों की भीड़ जुटते ही हमलावर मौके से फरार हो गए।
पुलिस जांच जारी
बीबीडी थाना प्रभारी ने बताया कि हमलावरों की पहचान के लिए आसपास लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज खंगाली जा रही है। पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों को गिरफ्तार कर सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।