एनटीपीसी टाण्डा परियोजना के सप्तरंग क्लब में अम्बेडकरनगर के प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया के साथ परियोजना प्रमुख श्री जयदेव परिदा की वार्ता सम्पन्न हुई। इस वार्ता में प्रिन्ट एवं इलेक्ट्रानिक मीडिया प्रतिनिधियों ने भाग लिया।
इस दौरान मीडिया प्रतिनिधियों ने एनटीपीसी-टाण्डा में विद्युत उत्पादन तथा पर्यावरण से सम्बन्धित विषयों पर सवाल जवाब किये। इस अवसर पर महाप्रबंधक (प्रचालन एवं अनुरक्षण) श्री अभय कुमार मिश्रा, अपर महाप्रबंधक (राख प्रबंधन) श्री हर्ष कुमार सेठी, अपर महाप्रबंधक (अनुरक्षण) श्री प्रमोद कुमार गोयल, अपर महाप्रबंधक (मा0संसा0) श्री रजनीश कुमार खेतान, अपर महाप्रबंधक (योजना एवं प्रणाली) श्री मयंक व अन्य विभागाध्यक्ष उपस्थित रहे।
कार्यक्रम के प्रारंभ में श्री ऋषभ जायसवाल, वरि0 प्रबंधक (योजना एवं प्रणाली) द्वारा एनटीपीसी टांडा परियोजना पर आधारित एक परिचयात्मक प्रस्तुति की गई। इसके पश्चात नैगमिक सामाजिक दायित्व गतिविधियों पर आधारित एक लघु फिल्म की भी प्रस्तुति की गई।
वार्ता में मीडिया प्रतिनिधियों को संबोधित करते हुए परियोजना प्रमुख श्री परिदा ने कहा की एनटीपीसी टांडा को सदैव आप सभी का सकारात्मक एवं रचनात्मक सहयोग मिलता रहा है। उन्होने मीडिया प्रतिनिधियों की मुक्तकंठ से सराहना की, जिन्होनें टांडा परियोजना की रचनात्मक एवं कल्याणकारी गतिविधियों को प्रचार माध्यमों से सदैव जनसामान्य तक पहुंचाने में प्राथमिकता दी है। वार्ता के दौरान मीडिया प्रतिनिधियों के सभी प्रश्नों का जबाब देते हुए श्री परिदा ने बताया कि हम निर्बाध विद्युत उत्पादन करने के लिए प्रतिबद्ध हैं|
धन्यवाद ज्ञापन अपर महाप्रबंधक (मा0संसा0) श्री रजनीश कुमार खेतान ने किया। कार्यक्रम का संयोजन वरिष्ठ प्रबंधक(मा0संसा0) श्री नवीन अनमोल हेरेंज एवं संचालन नैगम संचार अधिकारी श्री वरुण सोनी द्वारा किया गया।