अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । दीपावली से पूर्व हिन्दू जागरण मंच के प्रांतीय मंत्री व नर सेवा नारायण सेवा संस्थापक विमल द्विवेदी ने 151,000 मिट्टी के दीपक कुम्हारों से मुँह मांगी कीमत पर खरीद कर उन्हें श्रीराम नाम का पटका पहना कर व उन्हें मिठाई देकर सम्मनित भी किया व जल दीपको को आमजनमानस में किया नि:शुल्क वितरित, व आगामी 22 जनवरी को आयोध्या में श्रीराम लला के दर्शन हेतु आमंत्रित कर उस दिन अपने अपने घरो में 5 घी के दीपक जलाने का किया आवाहन साथ ही चाइनीज झालर व विदेशी वस्तुओं का बहिस्कार कर स्वदेशी दीपावली मानाने का आग्रह किया उन्होंने कहा अयोध्या का संघर्ष हमारी कई पीढ़ियों का संघर्ष हैं अब जब लगभग 500 वर्षों बाद हमारी पीढ़ी भव्य राममंदिर बनते देख रही हैं तो इस दीवाली पर कम से कम 5 दिये राम जन्मभूमि के संघर्ष में बलिदान हुए लोगो के नाम पर हम सभी को जलाने चाहिए । उन्होंने वोकल फॉर लोकल विषय पर कहा दुर्भाग्य से समाज त्योहारों का मूल उद्देश्य भूलकर टेलीविजन की नकल में लगा है । यही कारण है कुम्हारी कला जिनका मुख्य त्योहार दीपावली पर मिट्टी के दीपक बेचना था इसी तरह हिन्दू समाज की अनेक जातियां त्योहारों से आर्थिक लाभ पाती थी आज लाभान्वित नही हो पा रही है, इसलिए अपने आसपास के हिन्दू दुकानदारों को तरजीह देनी चाहिए । विमल द्विवेदी ने मीडिया से बातचीत में कहा भारतीय संस्कृति में कर्मकांड हो या पूजा पाठ हो या त्योहार हो सभी के पीछे हिन्दू अर्थव्यवस्था की व्याख्या दिखती है जिसे हमें फिर से मजबूती देने व समाज को जागरूक करने की आवश्यकता हैं।उन्होंने स्थानीय दुकानदारों से भी अपील की कि वो अपने घर से आॅनलाइन शॉपिंग को न शुरू करने की मुहिम की शुरूआत करें व घरों में जरूरी सामानों के लिए बाजार को ही तरजीह दे अन्यथा किराने वाला झालर आॅनलाइन खरीद रहा और झालर वाला दुकानदार किराना का सामान आॅनलाइन मंगा रहा । इस अवसर पर इस अवसर पर जिला संयोजक अजय त्रिवेदी , विकास सिंह सेंगर ,राघवेंद्र पांडेय शिवसेवक त्रिपाठी, विष्णु गुप्ता मनीष अवस्थी ,मनीष मिश्रा योगेंद्र तिवारी ,अनिल सोनी ,सुरेश सेंगर, रामचंद्र दीक्षित ,धर्मेंद्र शुक्ल ,अभिषेक तिवारी , शिवम शुक्ला आदि आधा सैकड़ा लोगो के द्वारा चाइनीज भगाओ देश को शक्ति शाली बनाओ के नारे के साथ दिया