वरिष्ठ मैनेजमेंट प्रोफेशनल, सौर ऊर्जा के विकास एवं विस्तार के लिए पिछले एक दशक से महत्वपूर्ण भूमिका निभाने वाले एवं हिकमा एनर्जीज प्राइवेट लिमिटेड के संस्थापक एवं निदेशक तारिक हसन नकवी को आई.आई.ए की राष्ट्रीय सोलर कमेटी का लगातार छठी बार अध्यक्ष नियुक्त किया गया है ।
तारिक हसन नकवी की सौर ऊर्जा के क्षेत्र में उत्कृष्ट एवं सराहनीय सेवाओं को दृष्टिगत रखते हुए 2023-24 के लिए आई .आई .ए द्वारा पहली बार गठित बायो एनर्जी कमेटी का भी अध्यक्ष श्री नकवी को नामित किया गया है ।
आई.आई.ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं प्रसिद्ध उद्योगपति नीरज सिंघल ने नकवी को वर्ष 2023-24 के लिए राष्ट्रीय सोलर एवं बायो एनर्जी कमेटी का अध्यक्ष नामित किए जाने की घोषणा की ।
पिछले कई वर्षों से नकवी के नेतृत्व एवं मार्गदर्शन मे लखनऊ में आई.आई.ए एवं यूपीनेडा द्वारा संयुक्त रूप से राष्ट्रीय स्तर की सोलर एवं ई वेहिकिल एक्सपो एवं सेमिनार का सफलतापूर्वक आयोजन किया जाता रहा है जिसमें देश के विभिन्न प्रदेशों से सौर ऊर्जा एवं ई-वेहिकिल से सम्बंधित प्रतिष्ठानों द्वारा अपने उत्पाद का प्रदर्शन किया जाता है फलस्वरूप सौर ऊर्जा के क्षेत्र मे विकास एवं उसके विस्तार हेतु विभिन्न योजनाओं का भी सफलतापूर्वक कार्यान्वयन हो रहा है ।
श्री नकवी सौर ऊर्जा से जुड़ी हुई विभिन्न संस्थाओं के माध्यम से समय समय पर अपना योगदान एवं सुझाव प्रदान करते रहते है तथा ऊर्जा एवं सौर ऊर्जा के उत्पादन एवं सोलर पेनल निर्मित करने वाली देश की विभिन्न कम्पनियों में निदेशक एवं प्रबन्ध निदेशक के पदों पर कार्य कर चुके है ।
इससे पूर्व श्री नकवी को मोदी उद्योग समूह, मोदीनगर, रिलायंस समूह मुंबई एवं ऊर्जा की उत्पादन कम्पनी आई. पी. सी . एल कोलकाता इत्यादि कम्पनियों मे वरिष्ठ मैनेजमेंट पदों पर कार्य करने का अनुभव है ।
श्री नकवी की नियुक्ति पर आई.आई.ए के राष्ट्रीय अध्यक्ष नीरज सिंघल, ( ग़ाज़ियाबाद ), वरिष्ठ उपाध्यक्ष दिनेश गोयल ( बरेली), महामंत्री आलोक अग्रवाल( कानपुर), कोषाध्यक्ष अवधेश अग्रवाल ( लखनऊ) राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चेतन देव भलला, राष्ट्रीय सचिव सूर्य प्रकाश हवेलिया, लखनऊ चौपटर चेयरमैन विकास खन्ना, लखनऊ डिविजन चेयरमैन राजीव बंसल, बाराबंकी डिविज़न चेयरमैन प्रमित कुमार सिंह, देवीपाटन मंडल चेयरमैन अलकेश सोती एवं उत्तर प्रदेश आदर्श व्यापार मंडल के प्रदेश अध्यक्ष संजय गुप्ता सहित सौर ऊर्जा से सम्बंधित विभिन्न संगठनो एवं पदाधिकारियों ने भी बधाइयाँ दी ।