उत्तर प्रदेश की ‘सेवा, सुरक्षा और सुशासन की नीति’ के 8 वर्ष पूर्ण होने के उपलक्ष्य में केंद्र व प्रदेश सरकार की जन-कल्याणकारी योजनाओं पर आधारित प्रदर्शनी के उद्घाटन एवं दिव्यांगजन व वरिष्ठ नागरिकों को सहायक उपकरण वितरण हेतु आज गोरखपुर में आयोजित कार्यक्रम में सम्मिलित हुआ।
प्रदेश वही है, तंत्र भी वही है, केवल सत्ता बदली है और आदरणीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के मार्गदर्शन में डबल इंजन की भाजपा सरकार आते ही किसानों को आत्मनिर्भर बनाने, महिलाओं का सशक्तिकरण करने, नौजवानों को नौकरी व रोजगार देने के साथ ही विकास की बड़ी-बड़ी परियोजनाओं को धरातल पर उतारकर ‘नया उत्तर प्रदेश’ प्रत्येक क्षेत्र में देश का अग्रणी राज्य बनकर उभरा है।
उत्तर प्रदेश की इस शानदार विकास यात्रा के लिए सभी को हार्दिक बधाई!