यरुशलम। इस्राइल में 5000 रॉकेट हमलों के बाद प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू ने कहा है कि हमास के आतंकियों को इस्राइल पर हमले की बड़ी कीमत चुकानी होगी। इस्राइली वायुसेना ने गाजा पट्टा पर मौजूद हमास पर जवाबी कार्रवाई की है। अमेरिकी विदेश मंत्री एंटनी ब्लिंकन ने हमास के हमलों के बाद ट्वीट किया, अमेरिका इस्रायल के खिलाफ हमास आतंकवादियों के भयावह हमलों की स्पष्ट निंदा करता है। उन्होंने कहा कि हम इस्राइल की सरकार और लोगों के साथ एकजुटता से खड़े हैं। विदेश मंत्री ब्लिंकन ने हमलों में मारे गए इस्राइली लोगों के प्रति संवेदना भी व्यक्त की। हमास के हमलों के बीच अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने इस्राइल के प्रधानमंत्री बेंजामिन नेतन्याहू को फोन किया। उन्होंने इस बात पर जोर दिया कि अमेरिका इस्राइल के साथ खड़ा है। इस्राइल के प्रधानमंत्री का कार्यालय से जारी बयान में कहा गया, राष्ट्रपति बाइडेन ने कहा है कि अमेरिका इस्राइल के आत्मरक्षा के अधिकार का पूरा समर्थन करता है। इस्राइल पर हमास के रॉकेट हमले के बाद गंभीर हालात को देखते हुए शनिवार को नई दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान और तेल अवीव से नई दिल्ली वापस आने वाली उड़ान रद्द कर दी गई। एयरलाइन के मुताबिक, यात्रियों और क्रू के हितों और सुरक्षा को देखते हुए यह फैसला लिया गया है। हमास आतंकियों का इस्राइल पर हमले के बारे में एयर इंडिया के प्रवक्ता ने कहा, सात अक्टूबर, 2023 को दिल्ली से तेल अवीव के लिए एयर इंडिया की उड़ान और तेल अवीव से दिल्ली की वापसी उड़ान संख्या- अक140 को रद्द किया गया है। फैसला हमारे मेहमानों और चालक दल के हित में लिया गया है। एयर इंडिया ने कहा कि यात्रियों को उनकी जरूरतों के अनुसार हर संभव सहायता दी जा रही है।