हिन्दीनेस्ट के बैनर तले आगामी 4 से 6 अप्रैल तक जामडोली, जयपुर स्थित एकानोता कैम्प रिसॉर्ट में ‘कथाकहन-05’ का आयोजन होने जा रहा है। इस कार्यशाला के जरिए जयपुर में देशभर से आमंत्रित 30 से अधिक वरिष्ठ हिंदी कथाकार जुड़ेंगे। साथ ही, देश के विभिन्न हिस्सों से चयनित 30 नवोदित कथाकार भी ‘कथाकहन-05’ का हिस्सा बनकर अपनी रचनात्मकता का विस्तार करने आ रहे हैं। इन नवोदित कथाकारों की सूची में इलाहाबाद जनपद के युवा कवि इमरान सम्भलशाही का नाम भी शामिल है। इमरान के चाहने वालों ने उनके चयन पर खुशी जताते हुए कहा कि एक युवा कवि, जो हमारे बीच का है, ने लेखन को अपना ध्येय बनाया है।
इमरान सम्भलशाही देशभर के दिग्गज कथाकारों के सान्निध्य में रहकर और चयनित नवोदित कथाकारों के बीच कथालेखन की बारीकियां सीखेंगे। वे अपनी कविताएं भी प्रस्तुत करेंगे। अधिगम के क्रम में वे भाषा की ताजगी, अनछुए कथ्य, शिल्प, परिवेश और नवीन प्रयोग जैसे कुछ टूल्स पर विषय विशेषज्ञों से संवाद करेंगे। तीनों दिन पूरी तरह आवासीय रहते हुए वे कहानी रचने से जुड़ी अपनी जिज्ञासाओं को शांत करेंगे। इसके अलावा, रेडियो कहानी, ऑडियो नॉवेल, ग्राफिक स्टोरी, रीलिंग, सिनेमाई पटकथा के लिए कहानी कला के सत्रों में भी बारीकियां सीखेंगे।अभी तक इमरान की दो कविता संग्रह “दीवार उस पार” व “ दीवारों में काली हँसी है” प्रकाशित हो चुकी है।
कार्यशाला के पहले दिन वरिष्ठ रंग निर्देशक देवेंद्र राज अंकुर द्वारा वरिष्ठ कथाकार सूर्यबाला की उपस्थिति में उनकी कहानी का मंचन किया जाएगा। वहीं, यतीन्द्र मिश्र, विवेक मिश्र, प्रभात रंजन विविध संवाद सत्रों में कहानी के तत्वों- किरदार, परिवेश और संवाद पर अपनी बात रखेंगे। अन्य सत्रों में उर्मिला शिरीष, सुरेश तोमर, अदिति माहेश्वरी, कनुप्रिया, कुलश्रेष्ठ अलिंद माहेश्वरी आदि अपने अनुभव साझा करेंगे।
यह जानकारी कथाकार एवं पर्यावरणविद् श्रीमती मनीषा कुलश्रेष्ठ ने दी है।