लखनऊ। राजधानी लखनऊ के इकॉना स्टेडियम में 29 अक्टूबर को भारत-इंग्लैण्ड के बीच क्रिकेट मैच का आयोजन होने जा रहा है। इसे लेकर सत्तासीन भाजपा से कहीं अधिक सपा अपनी पीठ थपथपा रही है। क्योंकि सपा काल में ही इकाना स्टेडियम का निर्माण हुआ था। सपा प्रवक्ता राजेन्द्र चौधरी ने बताया कि अखिलेश यादव ने प्रदेश को ऐसे कई दर्शनीय स्थल दिए हैं जो अपने ढंग के हैं और उनको बार-बार याद किया जाता है। सपा ने अन्तर्राष्ट्रीय स्तर का इकाना स्टेडियम बनाया जिससे बड़े मैचों का सूखा खत्म हो गया। आज हर बड़े मैच का केन्द्र लखनऊ हो रहा है। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री बनने के बाद अखिलेश यादव ने आईएएस के साथ मैच की शुरूआत की थी। मुख्यमंत्री रहते 2015 में वे लंदन प्रवास में लॉर्ड्स के प्रसिद्ध स्टेडियम को देखने गए थे। वहां पर उन्होंने लंदन का प्रसिद्ध हाईड पार्क भी घूमा और उसके क्षेत्रफल के बराबर उन्होंने लखनऊ में जनेश्वर मिश्र पार्क का निर्माण कराया। लंदन की टेम्स नदी के तर्ज पर लखनऊ में गोमती रिवरफ्रंट भी बनाया। सपा प्रवक्ता ने कहा कि महिला अपराध नियंत्रण के लिए 1090 और यूपी डायल 100 जैसी पुलिस रिस्पांस सिस्टम की शुरूआत सपा सरकार में की गयी। लखनऊ में ट्रैफिक जाम से निजात पाने के लिए राजधानीवासियों की सुविधा के लिए मेट्रो रेल चलाई। कई जनपदों में चौड़ी सड़कों का जाल बिछाया गया। पूरे प्रदेश के जनपदों में मेडिकल कॉलेज, अस्पताल बनाकर स्वास्थ्य सेवाओं में उत्कृष्ट कार्य किया। आगरा-लखनऊ एक्सप्रेस-वे देश का पहला शानदार एक्सप्रेस-वे है। उन्होंने कहा कि सपा सरकार में बहुत से ऐसे कार्य हुए जिनकी तारीफा यूपी मे ही नहीं बल्कि विदेशों में हो रही है।