अखिलेश तिवारी
चन्दौली / पीडीडीयू नगर । जश्न मनाइए लेकिन ऐसा जश्न किस बात का जिससे जनमानस के सामने ही परेशानी खड़ी हो जाए। खुद को सबसे ऊपर मानकर नियम कानून की धज्जियां उड़ाने वाला चाहे किसी भी दल, पद या कद का हो चन्दौली पुलिस द्वारा उसके विरुद्ध की जाएगी विधिक कार्रवाई। आम जनमानस के जीवन को प्रभावित करने अथवा उनके जीवन को संकट में डालने वाले हर शख्स के विरुद्ध कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। ऐसा करने वालों को स्पष्ट रहे कि भय चाहे जितना फैला लो लेकिन भौकाल तो सिर्फ क़ानून का ही चलता है।
दिनांक 08/09/2023 को थाना मुगलसराय अन्तर्गत पी0डी0डी0यू0 रेलवे स्टेशन के मुख्य/वी0आई0पी0 गेट के सामने जी0टी0 रोड़ पर पूर्व विधायक सैयदराजा मनोज सिंह डब्लू द्वारा साथियों/सहयोगियों के साथ सड़क को अपने वाहनों से अवरूद्ध कर भीड़ के बीच आतिशबाजी की गई। जबकि सड़क लोगों के आवागमन हेतु है। जिसपर एम्बुलेंस से लेकर अन्य जरूरी सेवाओं की पूर्ति हेतु आवागमन होता है। साथ ही आम नागरिक भी इस पर आवागमन करते हैं। उसको अवरूद्ध करने, लोगों के जीवन को संकट में डालना गलत है। कानून व्यवस्था और शासन के निर्देशों का उल्लंघन करते एवं जनमानस की परेशानियों को दरकिनार करते हुए समाज में नकारात्मकता का संचार किया गया। जश्न के बहाने अराजकता और नकारत्मकता फैलाने में जो जो भी इसमें शामिल था उसके विरुद्ध थाना मुगलसराय पर सुसंगत धाराओं में अभियोग पंजीकृत करने सहित अन्य आवश्यक विधिक कार्रवाई प्रचलित है। चन्दौली पुलिस का स्पष्ट संदेश है कि सड़क को बाधित करने अथवा कानून एवं शांति व्यवस्था को प्रभावित करने वाले हर व्यक्ति के विरुद्ध सख्त कार्रवाई की जाएगी। सबको पता हो दल, पद से ऊपर कानून का कद है।