गोसाईगंजअयोध्या। नगर पंचायत की सभासद आरती जयसवाल के प्रयास पर लगे आयुष्मान कार्ड के इस शिविर में जिसका आयुष्मान कार्ड बन जाएगा वह शासन द्वारा 5 लाख रुपए के इलाज का मुफ्त लाभ पाएगा। श्री मती जायसवाल का जनहित में उठाया गया यह कदम स्वागत योग्य है तथा इसकी जितनी भी प्रशंसा की जाए वह कम है। उक्त बाते मंगलवार को गोशाईगंज कस्बे के वार्ड नं0-6 की सभासद श्री मती आरती जायसवाल की मांग पर स्वास्थ्य महकमे द्वारा ठंडी सडक पर खाद्य सुरक्षा अधि0 (एनएफएसए)के तहत बने अंत्योदय एवं पात्र गृहस्थी राशन कार्डो में 6 या इससे अधिक यूनिट वाले कार्ड धारकों सहित 70 वर्ष के लोगों को आयुष्मान कार्ड बनवाने के लिए लगाये गये कैंप मे मौजूद लोगों को संबोधित करते हुए समाज सेवी राम सागर वर्मा ने कही!कॉर्ड बनवाने वालो मे 6 यूनिट या 70 वर्ष से अधिक से ऊपर के 8 दर्जन से अधिक लोगो ने केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही इस योजना का जब लाभ पाया तो उनके चेहरे खिल खिलाकर हंस पड़े वही जिसका नाम आयुष्मान एप में नही दिखाई पड़ा उन्हें निराश होकर बैरंग वापस लौटना पड़ा!मजेदार बात तो यह हैँ कि 6 यूनिट से अधिक जिन राशन कार्ड धारकों को स्थानीय कोटेदार के यहां गेहूं और चावल मिल रहा है और उनका नाम जब आयुष्मान एप की सूची से गायब मिला तो उनको कैंप मे मौजूद स्वास्थय अधिकारियो ने समझा बुझाकर शांत कराया!मालूम हो कि सभासद श्री मती आरती जायसवाल ने बीते दिनों सीएमओ क़ो मांगपत्र देकर अपने वार्ड मे आयुष्मान कैंप लगाने की मांग की थी!जिस पर मया सीएचसी प्रभारी डॉ0 अंशुमान यादव ने मया सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में तैनात आयुष्मान मित्र रण विजय सिंह को आयुष्मान कॉर्ड बनाने के लिए भेजा था!इतना ही नही भीड़ से बचने के लिए जब जरुरतमंदो ने इस सुबिधा का लाभ लेने के लिए प्ले स्टोर से आयुष्मान ऐप लोड कऱ आवेदन करना चाहा तो कभी सरवर ने दगा दिया तो कभी सिस्टम ही फेल बताने लगा!आयुष्मान शिविर में आए आयुष्मान मित्र रण विजय सिंह ने बताया कि शिविर मे लगभग 8 दर्जन से अधिक लोगो का आयुष्मान कॉर्ड बनाया गया!कैंप मे सभासद प्रतिनिधि दिनेश कुमाऱ जायसवाल,जगदम्बा कसौधन,आलोक अंगियार, पूर्व सभासद प्रतिनिधि अशोक चौरसिया,मनोज कसौधन,समाजसेवी जगदीश कुमार जायसवाल सहित कई लोग मौजूद रहे!