अनुराग त्रिवेदी ब्यूरो चीफ उन्नाव
उन्नाव। इसे कहते हैं अच्छे संस्कारों का फल लखनऊ की सड़कों पर कभी मलिन बस्ती के बच्चों को पढ़ाकर उन्हें काबिल बनाने वाले आनंद कृष्ण मिश्रा अब अमेरिका में अपनी पाठशाला लगाएंगे, क्योंकि अब अमेरिका के एक बड़े विश्वविद्यालय में दो साल के लिए उन्हें टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है। वहीं हिंदू जागरण मंच से शिवम आजाद ने अनूप मिश्रा के आवास जाकर आनंद को अंग वस्त्र और श्रीमद् भागवत गीता की किताब देखकर सम्मानित किया । उन्होंने कहा की यह मेरे लिए बहुत गर्व की बात है की आनंद कृष्ण मिश्रा को अमेरिका की एरिजोना स्टेट यूनिवर्सिटी में टीचिंग असिस्टेंट के तौर पर नियुक्त किया गया है। आनंद इसी विश्वविद्यालय से अपनी बैचलर डिग्री कर रहे हैं. यहां से बैचलर्स इन साइंस इन कंप्यूटर साइंस में पढ़ाई कर रहे हैं, जो कि चार साल का कोर्स है. इस बार उनका तीसरा साल है. लगातार 5 सेमेस्टर में मेधावी आनंद ने शत प्रतिशत अंक प्राप्त करके परीक्षा में अव्वल स्थान प्राप्त किया और यूनिवर्सिटी द्वारा उसे डीन सर्टिफिकेट अवार्ड से सम्मानित किया गया है । आनंद कृष्ण मिश्रा के पिता अनूप मिश्रा अपूर्व और माता रीना पांडेय मिश्रा उत्तर प्रदेश पुलिस विभाग में हैं. दोनों ही उन्नाव में तैनात हैं। बड़े भइया अनूप मिश्रा अपूर्व और रीना पाण्डेय मिश्रा सामाजिक सरोकार में अग्रणी भूमिका निभाते हैं शायद उसी पुण्य कार्यों का फल है कि उनका पुत्र आनंद देश से विदेश तक सफलता का परचम लहरा रहा है।