मथुरा। मुख्य विकास अधिकारी मनीष मीना ने कलेक्ट्रेट सभागार में अपर जिलाधिकारी प्रशासन विजय शंकर दुबे, जिला अर्थ एवं संख्या अधिकारी अजेया चौधरी, जिला कार्यक्रम अधिकारी बुद्धि मिश्रा सहित लखनऊ से आए आधार कार्ड प्रतिनिधियों के साथ चार्ज फॉर आधार सर्विस के संबंध में समीक्षा बैठक की। आधार कार्ड प्रत्येक भारतीय निवासी को सार्वभौमिक पहचान करता है। वर्तमान में आम जनमानस को आधार कार्ड की उपलब्धता एक महत्वपूर्ण दस्तावेज है। आधार कार्ड का उपयोग वर्तमान में विभिन्न शासकीय योजनाओं में किया जा रहा है। सभी आयु वर्गों के कोई भी आवेदक अपने नजदीकी आधार सेवा केन्द्रों पर जाकर शासन द्वारा निर्धारित शुल्क अदा कर आधार कार्ड बनाने की कार्यवाही पूर्ण कर सकता है। इसके अतिरिक्त कोई भी 0-5 आयुवर्ग के बच्चों का अनिवार्य बायोमेट्रिक अपडेशन कार्य करा सकते है। सभी आयु वर्गों के आवेदक विभिन्न शासकीय डाटाबेसों में आधार लिंकेज एवं अपडेशन, आधार में बायोमेट्रिक डिटेल्स को अपडेट कराना सुनिश्चित करे।