मथुरा। बृज के प्रमुख तीर्थ स्थल जय कुंड परिसर में स्थित कालिया मर्दन नाग मंदिर में आस्था की हाजिरी लगाने फिरोजाबाद के सांसद अपनी बेटी के साथ पर्यटन गांव जैत में आए और अपनी बेटी के साथ कालिया मर्दन नाग मंदिर में पूजा-अर्चना कर जय कुंड की परिक्रमा का मनोरथ पूर्ण किया। लोकसभा सांसद अक्षय यादव अपनी बेटी द्रीती के साथ वृंदावन बांके बिहारी जी के दर्शन करने आए। बिहारी जी दर्शन के साथ साथ उन्होंने ठाकुर जी की प्राचीन लीलास्थली ब्रह्मवन, रामताल आदि के दर्शनों के बाद पर्यटन ग्राम जैत में आए और कालिया मर्दन भगवान की पूजा अर्चना करके जय कुंड की परिक्रमा लगाई। जयकुण्ड की हरियाली और नैसर्गिक सौंदर्य को देखकर लोकसभा सांसद अक्षय यादव का ह्रदय गदगद हो गया और उन्होंने कहा कि यह बहुत ही रमणीक स्थल है। सामाजिक कार्यकर्ता आनन्द यादव ने बताया कि सांसद अक्षय यादव अपनी बेटी के साथ बिहारी जी दर्शन के साथ साथ मथुरा वृंदावन में स्थित ठाकुर जी की अन्य लीला स्थलीयों के भी दर्शन किए। कालिया मर्दन नाग मंदिर के सेवायत पंडित रितेश गौतम ने वैदिक रीति-रिवाज के पूजा अर्चना कराई और कालिया मर्दन सिद्ध पीठ के पौराणिक महत्व को विस्तार से समझाया।