अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव । उन्नाव पुलिस ने 6 दिन पहले जनसेवा केन्द्र में काम करने वाले युवक के साथ हुई लूट का खुलासा किया है। पुलिस ने तीन अंर्तजनपदीय लूटेरो को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण में लेने के बाद दोनो अन्य लूटेरो को जेल भेज दिया है। लुटेरों के पास से पुलिस ने लूटे गए 55,000 रुपए, एक बाइक समेत अन्य चीजें बरामद की है।
घटना आसीवन थाना क्षेत्र की है। बीते 10 मई को इसी थाना क्षेत्र पेसारी निवासी फईम नंगाखेडा चौराहे पर एक जनसेवा केन्द्र पर काम कर घर वापस लौट रहा था। तभी लखनऊ जिले गोसाईगंज निवासी आकाश और सुमित तथा अमेठी निवासी विपिन शर्मा अपने एक नाबालिग साथी द्वारा फईम को आसीवन थाना क्षेत्र के टिकाना मोड़ के पास फईम को रोका और उसके साथ लूटपाट करने का प्रयास किया। विरोध करने पर फईम के ऊपर अवैध तमंचे से फायर कर दिया। वारदात में गोली फईम के पैर में लग गई जिसके बाद चारों लुटेरे बैग में रखे पैसे लूटकर फरार हो गए। पिता सलीम की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी थी। एसपी सिद्वार्थ शंकर मीणा के आदेश पर गठित टीम ने चौधरीखेड़ा नहर पुल के पास खड़े संदिग्धों को हिरासत में लेकर पूछतांछ की तो लूट की घटना का खुलासा हो गया। एएसपी अखिलेश सिंह ने बताया कि पुलिस ने नाबालिग को संरक्षण मे लेने के साथ तीनो लुटेरो को जेल भेज दिया है। गिरफ्तार करने वाली टीम ने बताया की चारो लुटेरो के पास से एक बाइक, लैपटॉप, लूटे गए 55000 रुपए, अवैध तमंचा और कारतूस बरामद किया है। साथ ही साथ ही घटना में शामिल गोसाईगंज निवासी आदर्श साहू की गिरफ्तारी के लिए भी प्रयास किए जा रहे है।