अयोध्या। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के आदेश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना रौनाही पुलिस और एंटी थेफ्ट सेल की टीम ने 19 मार्च 2025 को 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार किया। अभियुक्तों के पास से 01 अवैध तमंचा .38 बोर, 02 जिंदा कारतूस, 01 तमंचा 12 बोर, 02 चाकू, नकली मुद्रा और एक मारूति बैलेनो कार सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए।गिरफ्तार अभियुक्तों में हरिकेश्वर सिंह, रामप्रसाद कनौजिया, सुधीर सिंह, अंजनी कुमार झा, ओमकार चौधरी और हरीलाल यादव शामिल हैं। इन पर लूट/डकैती की योजना बनाने का आरोप है। पुलिस ने उनके खिलाफ विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज किया है।
बरामदगी:1 अवैध तमंचा .38 बोर और कारतूस
01 तमंचा 12 बोर और कारतूस
नकली मुद्रा सहित 21,400 रुपये,9 मोबाइल फोन
मारूति बैलेनो कार
गिरफ्तारी में एंटी थेफ्ट सेल और थाना रौनाही की टीम ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई।