अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव। उन्नाव, ट्रांस गंगा सिटी स्थित हाइटेक पब्लिक स्कूल ने इस वर्ष सफलता का नया कीर्तिमान रचा। जहां हाइटेक पब्लिक स्कूल के दसवीं बोर्ड के सभी बच्चे पास हुए। विद्यालय के टॉपर्स में योगिता सिंह पुत्री रज्जन सिंह जो की एक किसान है (पतारी उन्नाव) का नाम अग्रणी रहा। योगिता सिंह ने सभी विषयों में 90 से अधिक व सोशल स्टडीज में 99 अंक प्राप्त किए।
योगिता सिंह के पिता श्री रज्जन सिंह ने बताया इसके लिए उन्होंने प्रतिदिन समान रूप से हर विषय पर ध्यान दिया और इस सफलता में स्कूल का योगदान सरहनीय रहा ये एक ग्रामीण क्षेत्र और शिक्षा की दृष्टि से पिछड़ा हुआ और वहां पर योगिता सिंह का अव्वल आना बेहद खुशी की बात है, योगिता का कहना है कि वह आगे जाकर आईएएस आॅफिसर बनना चाहती हैं। वहीं इस हर्ष के अवसर पर विद्यालय के अध्यक्ष राहुल पांडे एवं प्रधानाचार्य मनीषा त्रिपाठी मौजूद रहीं, जिन्होंने बताया कि विगत कई वर्षों से हाइटेक पब्लिक स्कूल क्षेत्र में बच्चों के सर्वांगीण विकास पर कार्य करता रहा है साथ ही विद्यालय की कक्षाएं डिजिटल होने का परिणाम है कि आज विद्यालय की प्रथम बोर्ड परीक्षा में ही विद्यालय का रिजल्ट शत प्रतिशत रहा। वहीं योगिता सिंह ने 95.4 प्रतिशत लाकर हाईटेक पब्लिक स्कूल एवम अपने माता पिता का नाम रोशन किया । तथा सृष्टि तिवारी ने 86 प्रतिशत अंक लाकर स्कूल का नाम रोशन किया । वहीं कृति यादव ने 82 अंक व पायल राजपूत ने 83.8 वा रुद्राक्ष मिश्रा ने ने 83.6 अंक लाकर स्कूल का गौरव बढ़ाया साथ में अपने माता पिता का नाम रोशन किया