अनुराग त्रिवेदी
उन्नाव. अखण्ड भारत के संकल्प के उपलक्ष्य में विमल द्विवेदी के नेतृत्व में गत वर्षों की भांति 14 अगस्त को हिन्दू जागरण मंच व नर सेवा – नारायण सेवा की प्रस्तावित विशाल तिरंगा यात्रा के उपलक्ष्य में अब तैयारियां शुरू कर दी गई है । विमल द्विवेदी के आवास पर एकत्र होकर आज सैकड़ो कार्यकर्ताओं ने बैठकर रणनीति तैयार की । यात्रा मार्ग भी वही रखने का निर्णय हुआ ( रामलीला मैदान से वृंदावन गार्डन आवास विकास ) जो लगातार गत वर्षों में भी रहा है व विमल द्विवेदी ने पदाधिकारियों को लोगों से अधिक से अधिक संख्या में जनसंपर्क कर आमंत्रित करने की अपील की । तिरंगा यात्रा के संस्थापक विमल द्विवेदी ने बताया इसे लेकर शहर के अलग अलग मोहल्लों व गाँवो से भी आमजनमानस से घर घर जाकर तिरंगा संपर्क किया जाएगा । ताकि भव्य झाकियों के साथ 151 मीटर तिरंगे के साथ निकलने वाली यात्रा को भव्यता,दिव्यता मिल सके और लोग देश व शहीदों के प्रति अपनी कृतज्ञता प्रकट कर सके।
उन्होंने मीडिया के माध्यम से पुनः गत वर्षों की भांति सभी नगरवासियों, जनपदवासियों से 14 अगस्त को दोपहर 11 बजे रामलीला मैदान से यात्रा में शामिल होने की अपील की I बैठक में मंच के जिला संयोजक अजय त्रिवेदी ,सुरेश सिंह ,एके दीक्षित ,अलोक शुक्ल ,योगेंद्र तिवारी ,दिलीप मिश्रा,कमलेश बाजपेई ,अमित तिवारी एडवोकेट ,अखिल मिश्रा ,राघवेंद्र पांडेय ,मनीष मिश्रा ,नीरज यादव ,कल्लू कुशवाहा ,मनीष अवस्थी ,अवनीश तिवारी ,अभिषेक ,शिव सेवक ,परिमल मिश्रा ,केतन ,शैलेंद्र ,विकास सविता ,जय शिव अवस्थी ,शुशील ,शिवम् वर्मा ,सोनू सहित सैकड़ो लोग उपस्थित रहे I