लखनऊ। लखनऊ विश्वविद्यालय मालवी सभागार में चल रहे ओरियंटेशन सप्ताह में अर्थशास्त्र, प्राचीन भारतीय इतिहास और पुरातत्व, भूगोल, भौतिक शिक्षा, उर्दू संस्कृत, दर्शनशास्त्र आदि परास्नातक पाठ्यक्रमों के लिए कार्यक्रम हुआ। इसमें नव प्रवेशित छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। मुख्य अतिथि कुलपति प्रोफेसर आलोक कुमार राय ने प्रवेश लेने के लिए छात्र-छात्राओं को बधाई दी। साथ ही विश्वविद्यालय की शैक्षणिक गतिविधियों एवं योजनाओं की जानकारी साझा की। कुलपति ने कहा कि विद्यार्थी एक्स, व्हाट्सएप या अन्य माध्यम से विश्वविद्यालय के किसी भी प्रकोष्ठ एवं प्रशासनिक अधिकारियों से 24 घंटे संपर्क स्थापित कर सकते हैं। उन्होंने विद्यार्थियों को प्रवेश संबंधी उद्देश्यों के प्रति सदैव जागरूक रहने, माता-पिता, परिवार और विश्वविद्यालय के प्रति कृतज्ञ एवं समर्पित रहने की सलाह दी। कार्यक्रम में कला संकाय के डीन प्रोफेसर अरविंद अवस्थी, चीप प्राक्टर राकेश द्विवेदी, डीन एकेडमिक्स प्रोफेसर गीतांजलि मिश्रा, हैप्पी थिंकिंग लेबोरेटरी की निदेशक प्रोफेसर मैत्रेई प्रियदर्शनी, प्रोफेसर अशोक कुमार कैथल सहित अन्य शिक्षक उपस्थित रहे।