नियमताबाद। शासन की ओर से चलाये जा रहे विकसित भारत संकल्प यात्रा के दौरान मंगलवार को क्षेत्र के पचोखर ग्राम सभा में कार्यक्रम आयोजित किया गया। जिसमें ग्रामीणों को केंद्र व प्रदेश सरकार द्वारा संचालित जन कल्याणकारी योजनाओं की जानकारी दी गई गांव में चौपाल लगाकर ब्लॉक स्तरीय अधिकारियों व कर्मचारियों ने मौके पर लोगों की समस्याओं को सुना और उसका निस्तारण करने के साथ योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। वही गांव में पहुंचे भारत संकल्प यात्रा वाहन का लोगों ने स्वागत किया । इस दौरान वहां पर लगे एलसीडी के माध्यम से सरकार द्वारा संचालित विभिन्न योजनाओं की जानकारी भी लोगों को दी गई। कार्यक्रम में नोडल अधिकारी सहायक विकास अधिकारी पंचायत मनोज कुमार सिंह ने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भारत के प्रत्येक गांव को विकसित करने का संकल्प लिया है। इस अभियान के तहत यह कार्यक्रम चलाया जा रहा है ।सभी लोगों को सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाएं की समुचित जानकारी हो सके इसके लिए जगह-जगह कैंप लगाकर विभिन्न विभागों के अधिकारी जिसमे स्वास्थ्य, शौचालय ,आवास, पेंशन आदि के बारे में जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है।वही ग्राम प्रधान प्रतिनिधी महेंद्रलाल श्रीवास्तव ने कहा कि भाजपा सरकार ने देश व प्रदेश में विभिन्न प्रकार की योजनाएं चलाकर प्रत्येक वर्ग को लाभान्वित कर रही है । देश के यशस्वी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गांव के अंतिम व्यक्ति को विकसित करने का संकल्प लिया है, साथ ही लोकप्रिय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने पूरे प्रदेश में स्वास्थ्य, शिक्षा, शौचालय, पेंशन , सुरक्षा, किसान बीमा आदि सभी सुविधाओं से लोगों को लाभान्वित करने का काम किया है। इस मौके पर ग्राम पंचायत अधिकारी राम सिंह यादव, संजय तिवारी, नीरज श्रीवास्तव,संजय पांडेय, बृजेश तिवारी, राजेश तिवारी, पंकज सिंह, पवन यादव,सूरज जायसवाल ,लोचन केशरी, सहित विभिन्न विभागों के कर्मचारी आदि लोग मौजूद रहे।