लखनऊ। लखनऊ में बालागंज चौराहे के पास जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के बाहर बृहस्पतिवार दोपहर आॅक्सीजन भरे सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में डाला चालक और गैस एजेंसी के कर्मचारी के चिथड़े उड़ गए। एक का हाथ धड़ से अलग हो गया। पैर, पंजा और अंगुलियां कटकर अलग हो गईं। हादसा इतना विभत्स था कि हर कोई दहल गया। लखनऊ में बालागंज चौराहे के पास जेपीएस चिल्ड्रेन हॉस्पिटल के बाहर बृहस्पतिवार दोपहर आॅक्सीजन भरे सिलिंडर में ब्लास्ट हो गया। हादसे में डाला चालक और गैस एजेंसी के कर्मचारी के चिथड़े उड़ गए। एक का हाथ धड़ से अलग हो गया। पैर, पंजा और अंगुलियां कटकर अलग हो गईं। हादसा इतना विभत्स था कि हर कोई दहल गया। दिल-दिमाग सन्न रह गया। पुलिस ने मेडिकल टीम की मदद से किसी तरह से दोनों को ट्रामा में भर्ती कराया। जहां पर चालक की मौत हो गई। कर्मचारी का इलाज जारी है। उसकी हालत बेहद नाजुक है। न्यू फरीदीपुर में संजय श्रीवास्तव की एलाइड इंटरप्राइजेज के नाम से आॅक्सीजन प्लांट है। पुलिस के मुताबिक इस प्लांट से जेपीएस हॉस्पिटल को आॅक्सीजन सिलिंडर सप्लाई किए जाते हैं। बृहस्पतिवार दोपहर करीब एक बजे कंपनी के चालक फत्तेपुर मवई रहीमाबाद निवासी आरिफ (30) और कर्मचारी शोभित पटेल सिलिंडर लेकर अस्पताल पहुंचाने के लिए निकले थे। अस्पताल के गेट के बाहर डाला खड़ा कर दिया। इसी दौरान दोनों सिलिंडर उतार रहे थे। तभी उतारते वक्त एक सिलिंडर गिरा और तेज धमाके के साथ फट गया। आरिफ और शोभित गंभीर रूप से घायल होकर सड़क पर जा गिरे। दोनों को बेजान हालात में ट्रामा में भर्ती कराया गया। चंद मिनट बाद आरिफ की मौत हो गई। शोभित की हालत गंभीर बनी हुई है। उसका आईसीयू में इलाज चल रहा है। शोभित मूलरूप से हरदोई के बालामऊ रहने वाला है। वह काकोरी के नरैना गांव में अपनी बहन रश्मि के यहां रह रहा है।