चकिया । तहसील क्षेत्र के ग्राम सभा गरला में राजकीय हाईस्कूल गरला का निर्माण 2013 में निर्मित हो गया वहा पर विद्यालय में आने जानें का कोई रास्ता नहीं है सभी अध्यापक व छात्र/छात्राएं कायस्थ परिवार के भूमिधरी भूमि से होकर जाते है जिससे फसल बर्बाद हो जाता है किसानों की मांग है कि पूरे रकबे की सीमांकन करवाकर रास्ता दिया जाएगा इसी क्रम में उक्त रास्ते को बनवाने के संबंध में किसान धीरज श्रीवास्तव व राजकीय हाईस्कूल गरला की प्रिंसिपल श्रीमती विधोत्मा श्रीवास्तव अध्यापिका नीलम सिंह ने चकिया उपजिलाधिकारी कुन्दन राज कपूर से मिलकर पत्रक सौंपा गया उपजिलाधिकारी चकिया कुन्दन राज कपूर ने तत्काल लेखपाल गरला लोकेश द्विवेदी को बुलाकर सीमांकन करवाकर रास्ते को बनवाने का आदेश दिया।इस दौरान किसान धीरज श्रीवास्तव,अनिल श्रीवास्तव,राजेश्वरी श्रीवास्तव,प्रिंसिपल विधोत्मा श्रीवास्तव,अध्यापिका नीलम सिंह,लेखपाल लोकेश द्विवेदी जी मौजूद रहे।