डीडीयू नगर । गाडी सं 19321 इंदौर पटना एक्सप्रेस में बलरामपुर के गरसा थाना अंतर्गत घोरचढ़ी निवासी इरफान का सामान एक बैग और एक कार्टून उक्त गाड़ी से स्टेशन पर उतरते समय छूट गया। अपने सामान को वापस पाने के लिए रेल मदद के माध्यम से शिकायत की जिसके चलते रेलवे सुरक्षा बल थाना डीडीयू के अधिकारी और स्टाफ तत्परता दिखाते हुए उनका सामान उस ट्रेन से उनके बताएं अनुसार उतार कर पोस्ट पर लाये और उनको इस बावत सूचित किये। उक्त बैग लेने इरफान रेलवे सुरक्षा बल थाना पहुंचे तब उन्हें उनका सामना सुपुर्द किया गया।
इरफान के मुताबिक वह उज्जैन से लखनऊ तक यात्रा कर रहे थे और जब लखनऊ उतरे तब उनका सामान ट्रेन में ही छूट गया। परंतु आरपीएफ की मुस्तैदी और तत्परता के कारण उनका सामान उन्हें वापस मिला जिसकी अनुमानित कीमत करीब 3000/- रुपए है।
यात्री सुविधाओं के मद्देनजर आपरेशन अमानत के तहत यात्रियों के छूटे सामानों को वापस कर आरपीएफ अहम भूमिका निभा रही है।